Headlines
Loading...
अब 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी, 10 नहीं 20 लाख तक का मिलेगा मुद्रा लोन, 1लाख तक की सैलरी वालों को भी मिलेगी राहत...

अब 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी, 10 नहीं 20 लाख तक का मिलेगा मुद्रा लोन, 1लाख तक की सैलरी वालों को भी मिलेगी राहत...

Union Budget 2024 LIVE Streaming: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में अपना सातवां केंद्रीय बजट पेश किया। इस दौरान वित्त मंत्री सीतारमण ने बिजनेस, किसान, सैलरी क्लास लोगों के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। उन्होंने बताया कि फॉर्मल सेक्टर में पहली बार नौकरी की शुरुआत करने वालों को एक महीने का वेतन दिया जाएगा। इससे 2.10 करोड़ युवाओं को फायदा होगा। वहीं पीएम आवास योजना के तहत 3 करोड़ नए घर बनेंगे। इसके अलावा मुद्रा योजना के तहत कारोबारियों के कर्ज की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख कर दिया गया है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसके साथ ही कहा कि बजट में सरकारी की नौ प्राथमिकताएं हैं, जिनमें खेती में उत्पादकता, रोजगार और क्षमता विकास, समग्र मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय, विनिर्माण और सेवाएं, शहरी विकास, ऊर्जा सुरक्षा, अधोसरंचना, नवाचार, शोध और विकास और अगली पीढ़ी के सुधार शामिल हैं।

Budget 2024 Highlights Live

* मैन्युफैक्चरिंग, सर्विसेज और एनर्जी सिक्योरिटी बड़ी प्राथमिकता- वित्त मंत्री
* शिक्षा और स्किल बढ़ाने पर ₹4.8 लाख करोड़ का आवंटन
* 5 साल में 4.1 करोड़ युवाओं के लिए पैकेज पर फोकस
* पांच साल में रोजगार पर 2 लाख करोड़ रुपए खर्च करेंगे
* कृषि सेक्टर का विकास पहली प्राथमिकता, इसलिए 32 फसलों के लिए 109 वैराइटी लॉन्च करेंगे- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
* 1 करोड़ किसानों के लिए नैचुरल फार्मिंग पर जोर
* 10,000 बायो रिसर्च सेंटर बनाए जाएंगे 
* कृषि सेक्टर के लिए ₹1.52 लाख करोड़ का आवंटन
* 5 राज्यों में किसान क्रेडिट कार्ड लॉन्च होगा
दालों, ऑयल सीड्स के मिशन लॉन्च करेंगे
* 3 स्कीम के तहत रोजगार पीएलआई लॉन्च किया गया
* PMYojana के तहत 3 फेज में 15,000 रुपये मिलेंगे
* 20 लाख युवा पीएम योजना के तहत स्किल्ड होंगे
* 500 टॉप कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप कराया जाएगा
* इंटर्नशिप के दौरान सभी युवाओं को 5000 रुपये दिए जाएंगे
* पहली बार नौकरी करने वालों को मिलेगा एक्स्ट्रा पीएफ
* छात्रों को मॉडल स्किल लोन मिलेगा
* मुद्रा लोन के तहत के 10 लाख की लिमिट को 20 लाख किया गया
* पीएम आवास योजना के तहत 3 करोड़ नए घर बनेंगे
* महिलाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये का होगा प्रावधान
* एक करोड़ घरों को 300 यूनिट फ्री बिजली की योजना
* पर्यटन विकास के लिए गया में विष्णुपाद मंदिर और बोधगया में महाबोधि मंदिर के आसपास गलियारा विकसित किया जाएगा।।

गौरतलब है कि निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय के ऑफिस के बाहर बजट बनाने वाली टीम के साथ पत्रकारों को पोज दिया, उसके बाद वह राष्ट्रपति भवन के लिए निकल गईं। यहां राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद वह 11 बजे से लोकसभा में बजट भाषण शुरू किया।