भारतीय टीम ने 40 दिन में तीसरी बार दी पाक को पटखनी, दिग्गजों से लेकर महिला टीम का कहर बरकरार...
एजेंसी खेल न्यूज डेस्क::भारतीय महिला टीम ने भी एशिया कप में पाकिस्तान को मात देकर सीरीज में शानदार शुरुआत हासिल की। भारत ने एकतरफा अंदाज में पाकिस्तान को मात दी और जीत के साथ इस टूर्नामेंट की शुरुआत की। पिछले 40 दिन में भारत ने तीन बार पाकिस्तान को तीन अलग-अलग टूर्नामेंट में हराया है। उन्होंने हर एज ग्रुप में अपना वर्चस्व कायम किया है।
टी20 वर्ल्ड कप में दी मात
भारत का 9 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान से सामना हुआ था। यह भारत का टूर्नामेंट में पहला मैच था। अमेरिका के न्यूयॉर्क में खेले गए इस मैच में भारत ने जीत हासिल की थी। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 119 रन बनाए थे। ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान यह मैच आसानी से जीत जाएगा। हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 113 रन के स्कोर पर ही रोक दिया। भारतीय टीम ने छह रन से यह करीबी मुकाबला जीता था।
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स के बने चैंपियन
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स के फाइनल में भारत का सामना पाकिस्तान से हुआ। दोनों टीमों के रिटायर हो चुके खिलाड़ी इस लीग में हिस्सा ले रहे थे। भारत की कप्तानी युवराज सिंह के हाथों में थी और पाकिस्तान यूनुस खान की कप्तानी में खेल रहा था। भारत लीग राउंड में पाकिस्तान से हारा था लेकिन फाइनल में उसने कसर पूरी कर दी। 13 जुलाई को खेले गए मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 156 रन बनाए। भारतीय टीम 19.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और चैंपियन बन गए।
महिला एशिया कप में भी भारत ने हासिल की जीत
महिला एशिया कप में भी भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने उतरी। भारत टॉस हारा और पहले गेंदबाजी की। भारत ने कसी हुई गेंदबाजी की और सामने वाली टीम को रन बनाने के लिए तरसाया। पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रन बनाए थे। वह पूरे 20 ओवर नहीं खेल पाए। वहीं भारतीय टीम ने यह लक्ष्य केवल 14.1 ओवर में हासिल कर लिया।