Headlines
Loading...
आज सुबह नौ बजे वाराणसी की चयनित 53 गर्ल आइकन को जीजीआईसी में दिया जाएगा प्रशिक्षण...

आज सुबह नौ बजे वाराणसी की चयनित 53 गर्ल आइकन को जीजीआईसी में दिया जाएगा प्रशिक्षण...

वाराणसी ब्यूरो। आज मिलान फाउंडेशन के "गर्ल आइकॉन कार्यक्रम - 2024" के पहले बैच का द्वितीय जिला स्तरीय आयोजन 27 जुलाई को जीजीआईसी, मलदहिया में होगा। सुबह नौ से शाम चार बजे तक चलने वाले कार्यक्रम मे वाराणसी ज़िले से चयनित 53 गर्ल आइकन और उनके अभिभावक शामिल होंगे।

"गर्ल आईकान कार्यक्रम" 2015 से चलाया जा रहा है। वर्तमान में यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में संचालित किया जा रहा है। 

इस कार्यक्रम में सामाजिक एवं आर्थिक रूप से वंचित एवं पिछड़े समुदायों की ऐसी प्रतिभाशाली, साहसी किशोरियों का चयन किया जाता है, जो अपनी शिक्षा को आगे ले जाने के लिए भी प्रतिबद्ध हो और समाज में भी सकारात्मक बदलाव की इच्छा रखती हो। 

संस्था द्वारा ऐसी बालिकाओ को जीवन कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है। स्थानीय समन्वयक रंजना शुक्ला ने बताया कि यह किशोरियां अपने-अपने समुदाय में 20 अन्य किशोरियों का समूह बनाकर उन्हें जागरूक करती हैं। 

समय-समय पर अपने समूह के साथ, अपने समुदाय में सामजिक जागरूकता कार्यक्रम भी करतीं हैं। इस प्रकार वे न केवल स्वयं सशक्त हो रही हैं अपितु अपने समुदाय के लिए भी एक अद्वितीय उदाहरण हैं।