Headlines
Loading...
वाहन चालकों की जोरदार टक्कर से ख़त्म हुआ मुंडन करवाने जा रहा परिवार, 6 की हुई दर्दनाक मौत, 6 हुए घायल...

वाहन चालकों की जोरदार टक्कर से ख़त्म हुआ मुंडन करवाने जा रहा परिवार, 6 की हुई दर्दनाक मौत, 6 हुए घायल...

पटना, ब्यूरो । बिहार की राजधानी पटना से एक दुखद घटना सामने आई है। यहाँ बख्तियारपुर में भीषण सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 6 व्यक्तियों की मौत हो गई है। यह सभी लोग स्कार्पियो गाड़ी में सवार होकर बच्चे का मुंडन कराने जा रहे थे.सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चोटिल व्यक्तियों को चिकित्सालय में भर्ती कराया है। वहीं मृतक लोगों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। यह सभी लोग नवादा जिले के हिसुआ थाना इलाके में कहरिया बेलदारी गांव के रहने वाले हैं।

वह अपने गांव से पटना के उमानाथ मंदिर में बच्चे का मुंडन कराने के लिए जा रहे थे. फिलहाल पुलिस दुर्घटना की वजहों की तहकीकात कर रही है। पुलिस ने बताया, यह दुर्घटना सोमवार देर रात की है। इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक महिला सहित 2 लोगों की चिकित्सालय में उपचार के चलते मौत हुई है। 

मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के हैं। पुलिस ने बताया कि ये सभी लोग अपने गांव नवादा जिले के कहरिया बेलदारी से सोमवार की शाम को राजधानी पटना के लिए निकले थे। इन्हें बाढ अनुमंडल के उमानाथ मंदिर में बच्चे का मुंडन एवं पूजन कराना था। वही जैसे ही ये लोग बख्तियारपुर के पास निर्माणाधीन फोरलेन पर मान सरोवर पेट्रोल पंप के पास पहुंची, इनकी गाड़ी आगे चल रहे किसी अज्ञात वाहन में घुस गई।

चूंकि दुर्घटना के समय स्कार्पियो की रफ्तार बहुत अधिक थी. ऐसे में गाड़ी में बैठे सभी लोग गंभीर रूप से चोटिल हो गए. इससे मौके पर चीख पुकार मच गई. इस दुर्घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा चोटिल व्यक्तियों को गाड़ी से बाहर निकाला। इसी के चलते खबर प्राप्त होने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने सभी लोगों को चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने 4 लोगों को पहले ही मृत घोषित कर दिया। वहीं दो लोगों की मौत उपचार के चलते हो गई। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के समय गाड़ी में कुल 12 लोग सवार थे. इनमें से 6 लोगों की हालत नाजुक है, उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर किया गया है।