Headlines
Loading...
मिर्जापुर, लालगंज::श्रीमती इंदिरा गांधी राजकीय महाविद्यालय में प्रवेश शुल्क में 700 रुपये की कमी की गई...

मिर्जापुर, लालगंज::श्रीमती इंदिरा गांधी राजकीय महाविद्यालय में प्रवेश शुल्क में 700 रुपये की कमी की गई...

मिर्जापुर, ब्यूरो लालगंज। श्रीमती इंदिरा गांधी राजकीय पीजी कॉलेज में शनिवार को प्राचार्य की अध्यक्षता में शैक्षणिक गतिविधियों और प्रवेश को लेकर बैठक हुई। इसमें प्रवेश शुल्क कम किए जाने तथा कॉलेज की अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। 

बताया गया कि पिछले साल से इस बार सभी विषयों की कक्षाओं में प्रवेश शुल्क में 700 रुपये की कमी की गई है।

प्राचार्य डॉ. केके गिरी ने बताया कि पिछले साल से इस बार सभी वर्गों में प्रवेश शुल्क में 700 रुपये की कमी की गई है। प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। परीक्षा और सेमेस्टरवार कक्षाओं के संचालन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 

वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. राहुल कुमार ने कहा कि इस बार प्रवेश शुल्क में कमी की गई है। वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. संतोष कुमार सिंह तथा डॉ. भूप नारायण सिंह ने कहा कि प्रवेश शुल्क में कमी से विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने में सहूलियत होगी। 

डॉ. अजीत प्रताप सिंह तथा डॉ. शिवधर सिंह ने कहा कि सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा जरूरी है। जिला पंचायत के पूर्व सदस्य राजेंद्र सिंह यादव, सुभाष पांडेय ने भी विचार व्यक्त किए। 

बैठक में डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. देवेंद्र नाथ गिरि, राम प्रकाश पाल आदि मौजूद रहे।