पीएम मोदी के जन्मदिन के लिए हो रही है खास तैयारी, बीजेपी का 75 दिनों का खास अभियान हुआ प्रारंभ...
PM Narendra Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में उनके जन्मदिन को मनाने के लिए खास तैयारी की गई है। इसके तहत वाराणसी की दक्षिण विधानसभा के स्थानीय नेताओं ने अगले 75 दिन के लिए एक खास अभियान की शुरूआत की है। ये अभियान पीएम मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर तक जारी रहेगा, इसके तहत इस क्षेत्र में कई खास कार्यक्रम किए जाएंगे।
दरअसल वाराणसी की दक्षिण विधानसभा हमेशा से बीजेपी का गढ़ रही हैं। यहां पिछले चार दशक से लगातार बीजेपी का कब्जा रहा है लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव में बड़ी संख्या में इंडिया गठबंधन को भी यहां वोट मिला। लेकिन अब बीजेपी ने अपने गढ़ को फिर से मजबूत करने की तैयारी की है। बीजेपी ने अभी से यहां अपनी नई रणनीति को धार देना शुरू कर दिया है। इसकी तहत स्थानीय विधायक की तरफ ये अभियान शुरू किया गया है।
पीएम मोदी के जन्मदिन को लेकर विशेष अभियान
वाराणसी के दक्षिणी विधानसभा में स्थानीय नेताओं की तरफ से अगले 75 दिनों के लिए अनेक कार्यक्रमों को निर्धारित किया गया है, जो पीएम मोदी के जन्मदिन तक चलते रहेंगे। इनमें क्षेत्र में स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण कार्यक्रम (एक पौधा मां के नाम), जनता से जुड़े स्थानीय समस्याओं का निराकरण, जनसंपर्क एवं चौपाल लगाने जैसे कार्य निर्धारित हैं।
इस अभियान शुरुआत हो गई है और ये अभियान अब प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर तक चलता रहेगा। इसमें स्थानीय विधायक की तरफ से लोगों से जुड़ने के लिए भी अपील की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी द्वारा अभी से ही इस विधानसभा के लिए खास रणनीति पर कार्य किया जा रहा है। बीते लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की तरफ से हैरान करते हुए यहां अच्छी संख्या में 81732 वोट प्राप्त किए गए। इसलिए पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में पहले से ही इस सीट के लिए अपनी तैयारी को दुरुस्त रखना चाहती है।
दक्षिणी विधानसभा शुरू से ही बीजेपी का गढ़ रहा है। इसी विधानसभा में काशी विश्वनाथ धाम भी है। सबसे महत्वपूर्ण बात की यहां पर देश के अलग-अलग हिस्सों, सभ्यताओं, संस्कृति के मानने वाले लोगों की संख्या भी अधिक है। बीते परिणाम को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए अभी से ही यहां पर अपनी तैयारी को शुरू कर दिया गया है। 2024 के लोकसभा चुनाव में हैरान करते हुए इंडिया गठबंधन ने 81732 वोट हासिल किया था, वहीं भारतीय जनता पार्टी को 97878 वोट मिले थे।