जौनपुर :: नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के शिवालयों में हर-हर महादेव का गूंजा जयघोष, प्रातःकाल से ही लोगों में बाबा को जलाभिषेक का उत्साह...
जौनपुर, ब्यूरो। सावन के पहले सोमवार को जिलेभर के शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ रही। सुबह से ही शिवालय हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजते रहे। इस दौरान श्रद्धालुओं ने लाइन लगाकर जलाभिषेक किया। भक्तों ने हाथों में जल, दूध, बेलपत्र, पुष्प, अक्षत आदि लेकर भगवान शिव को समर्पित किया। भोर में करीब पांच बजे से ही नगर के सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती गई।
शहर के कोतवाली क्षेत्र, रास मंडल, ओलंदगंज, चहरसू चौराहा, कचहरी, रोडवेज, रूहट्टा, लाइन बाजार, सब्जी मंडी सहित कई शिवालयों में सावन के पहले सोमवार को भारी भीड़ देखी गई।
मछलीशहर : दियावांनाथ मंदिर पर सावन का प्रथम सोमवार होने के कारण सुबह से ही मंदिर परिसर में लंबी कतार लगी हुई थी। पूरा मंदिर परिसर हर हर महादेव के जयघोष से गूंज रहा था। सावन के पहले सोमवार को करीब दो हजार लोगों ने जलाभिषेक किया। इसके अलावा मिहरावा महादेव मछलीशहर, नर्मदेश्वर महादेव मंदिर जमालपुर बउरहउ बाबा बेलासिन समेत अन्य शिवालय पर भी शिव भक्तों ने दर्शन पूजन किया। दियावा महादेव मंदिर पर दर्शनार्थियों के सहयोग के लिए पुलिस के जवान तैनात रहे।
महराजगंज : आस्था के केंद्र बाबा करशूल नाथ धाम में सोमवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। हर-हर महादेव बोल बम के जयकारे से गुंजायमान हो गया। सुरक्षा की दृष्टि से तेज़ीबाजार थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह पुलिस टीम के साथ महिला पुलिस व्यवस्था में लगे रहे। गोकुला स्थित चुल्हिया महादेव मंदिर सहित नाहरपुर, केवटली, भटौली मितावा आदि ग्रामीण क्षेत्र में शिव मंदिरों पर महिलाओं ने जलाभिषेक कर पूजन अर्चन किया।
सुजानगंज : सावन महीने के पहले सोमवार को श्री गौरीशंकर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। महिला पुरुष अलग-अलग कतारों में खड़े होकर जलारचन कर रहे। भक्तों ने हाथों में जल, दूध, बेलपत्र, पुष्प, अक्षत आदि लेकर भगवान शिव को समर्पित किया। भोर में करीब पांच बजे से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती गई।
खुटहन: शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। भक्तों ने जलाभिषेक कर पूजन -अर्चन किया। महिलाओं ने निर्जला व्रत भी रखा। स्थानीय चौराहा, गभिरन बाजार, गोमती नदी के पिलकिछा घाट, गोमतेश्वर महादेव गुलरा महमदपुर, उसरौली, फतेहगढ़, पट्टीनरेंद्रपुर आदि शिव मंदिरों पर सुबह से ही जलाभिषेक के लिए महिलाओं व पुरुषों का तांता लगा रहा। दर्शनार्थियो की सुरक्षा को लेकर थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह क्षेत्र में भ्रमण करते रहे।