Headlines
Loading...
भारतीय क्रिकेट टीम के विजय जुलूस के बाद कचरे का ढेर छोड़ गए लोग, जूते-चप्पलों और खाली बोतलों से भरीं सात गाड़ियो के बाद भी...

भारतीय क्रिकेट टीम के विजय जुलूस के बाद कचरे का ढेर छोड़ गए लोग, जूते-चप्पलों और खाली बोतलों से भरीं सात गाड़ियो के बाद भी...

T20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का गुरुवार को मुंबई में स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान टीम इंडिया ने मुंबई के प्रसिद्ध मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक खुली बस में बैठकर विजय जुलूस निकाला। इस दौरान लाखों की भीड़ उमड़ी। हालांकि जब समारोह समाप्त हुआ और भीड़ छंटी तो सड़कों पर दिखा गंदगी और कचरे का अंबार। खिलाड़ियों के स्वागत में उमड़ी भीड़ मरीन ड्राइव पर इतनी बड़ी संख्या में जूते-चप्पल और पानी की खाली बोतलें छोड़ गई कि उनसे सात गाड़ियां भर गईं।

बीएमसी ने रात भर चलाया सफाई अभियान
मुंबई के नगर निगम बीएमसी ने शुक्रवार को बताया कि विजय परेड के बाद गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात को मरीन ड्राइव इलाके में सफाई अभियान चलाया। सड़क पर कचरे का ढेर था और बड़ी संख्या में जूते-चप्पल और पानी की खाली बोतलें बिखरी पड़ीं थी। बीएमसी ने सारा कचरा इकट्ठा किया और इस कचरे को दो डंपर और पांच जीप गाड़ियों में भरकर रिसाइकलिंग प्लांट भेजा गया। 

बीएमसी का कहना है कि कबाड़ को डंपिंग ग्राउंड भेजने के बजाय रिसाइकलिंग प्लांट भेजा गया। सफाई अभियान गुरुवार को रात 11.30 बजे शुरू हुआ और शुक्रवार को सुबह 8 बजे समाप्त हुआ। इसमें बीएमसी के सौ कर्मचारियों और कुछ गैर सरकारी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

विजय जुलूस के दौरान उमड़ी लाखों की भीड़

 
मरीन ड्राइव पर सुबह के समय बड़ी संख्या में लोग सुबह की सैर करने आते हैं। यही वजह है कि अभियान चलाकर रात में ही पूरे इलाके की सफाई कराई गई। बता दें कि वर्ल्ड कप जीतकर भारतीय टीम गुरुवार शाम को मुंबई पहुंची। खुली बस में शाम 7.30 बजे नरीमन पॉइंट स्थित राष्ट्रीय कला केंद्र (एनसीपीए) से परेड शुरू हुई और वानखेड़े स्टेडियम तक गई। इन दो बिंदुओं के बीच की दूरी तय करने में आमतौर पर पांच मिनट लगते हैं, लेकिन भारी भीड़ के कारण परेड में डेढ़ घंटे से अधिक का समय लगा।

विजय परेड के दौरान, पुलिस ने बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम के बीच सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए। विजय परेड के मार्ग पर भारी भीड़ के कारण कम से कम 11 लोगों को मामूली चोटें आने या चक्कर आने के कारण उन्हें अस्पताल ले जाया गया।