दुग्धेश्वरनाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़...
देवरिया, ब्यूरो। सावन के दूसरे सोमवार को भी दुग्धेश्वरनाथ मन्दिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। ब्रह्मबेला आरती के बाद भोर में तीन बजे ही मन्दिर का कपाट खोल दिया गया। जिसके बाद बोल बम और हर हर महादेव गूंजने लगे।
कल सोमवार को सावन का दूसरा सोमवार होने के चलते पौराणिक तीर्थ स्थली श्री दुग्धेश्वरनाथ मन्दिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। रात में ही कांवड़ियों का जत्था मन्दिर परिसर में पहुंचने लगा।
भीड़ को देखते हुए रात में दो बजे ब्रह्मबेला आरती शुरू हो गई। जिसके बाद तीन बजे मन्दिर का कपाट खोल दिया गया। कपाट खुलते ही हर हर महादेव व बोल बम के जयकारे और घण्टों की टंकार से से पूरा परिसर गूंजने लगा।
भीड़ के चलते पुलिस की ड्यूटी दो शिफ्ट में लगाई गई। एक टीम रात में 11 बजे से मन्दिर परिसर में तैनात हो गई थी।
मन्दिर परिसर में एसडीएम रत्नेश तिवारी, सीओ अंशुमान श्रीवास्तव, तहसीलदार चन्द्रशेखर वर्मा, नायब तहसीलदार अनिल तिवारी, नायब तहसीलदार शिवेन्द्र कुमार कौंडिल्य, अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव व मेला इंचार्ज मनोज उपाध्यक्ष जमे रहे।
जबकि रुद्रपुर के साथ ही एकौना, गौरीबाजार, सुरौली और महिला थाना के अलावा क्राइम ब्रांच और पुलिस लाइन के जवान तैनात रहे।