Headlines
Loading...
वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत लंका थाने की महिला दरोगा रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार...

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत लंका थाने की महिला दरोगा रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार...

वाराणसी, ब्यूरो। एंटी करप्शन की टीम ने बुधवार को लंका थाने की महिला दरोगा अनोभा तिवारी को दहेज उत्पीड़न के केस में से नाम निकालने के लिए 10 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। महिला दरोगा के खिलाफ केस दर्ज कराया जा रहा है।

आरोपी दरोगा ही दहेज उत्पीड़न के मुकदमे की विवेचक थी। शिकायतकर्ता का आरोप है कि विपक्षी ने परिवार के अन्य सदस्यों को झूठा फंसा दिया। इस मामले में नाम हटाने के लिए दरोगा ने 10 हजार रुपये मांगने लगी। 

इसकी शिकायत एंटी करप्शन की टीम से की गई। बुधवार को चौकी पर ही शिकायतकर्ता रुपये लेकर गया था। तभी एंटी करप्शन की टीम ने दबोच लिया।