Headlines
Loading...
गुरु दर्शन की आस रह गई अधूरी, सक्तेशगढ़ जाते समय महिला शिष्या के साथ हुआ दर्दनाक हादसा महिला की मौत, दो हुए घायल...

गुरु दर्शन की आस रह गई अधूरी, सक्तेशगढ़ जाते समय महिला शिष्या के साथ हुआ दर्दनाक हादसा महिला की मौत, दो हुए घायल...

मिर्जापुर/वाराणसी ब्यूरो। मिर्जापुर के चील्ह थाना क्षेत्र के चील्ह-गोपीगंज मार्ग पर अनिरुद्ध पुर पश्चिम पट्टी गांव के ननवगपुर के पास रविवार की सुबह 5:30 बजे पीपल की मोटी डाल रोड पर गिर जाने से रोड पर जा रहे बाइक सवार महिला, पुत्र व नाती गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में ट्रामा सेंटर वाराणसी में कमला देवी की मौत हो गयी। 

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस तीनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चील्ह पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया गया।

भदोही जनपद के थाना ज्ञानपुर अंतर्गत जोरई गांव निवासी इंद्रजीत यादव (38) पुत्र प्रेम बहादुर, अपनी मां कमला व पुत्र रोहित यादव (12) एक ही बाइक से अपने घर से सक्तेशगढ़ आश्रम दर्शन करने जा रहे थे। 

वे लोग चील्ह थाना क्षेत्र के चेतगंज पुलिस चौकी अंतर्गत अनिरुद्धपूर पश्चिमपट्टी गांव के ननवग पुर के पास पहुंचे थे कि रोड के किनारे लगे पीपल के वृक्ष की एक मोटी डाल उनके ऊपर गिर गई, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना प्रभारी रीता यादव ने स्थानीय लोगों की सहायता से पीआरबी वाहन से तीनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चील्ह पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने ट्रामा सेंटर मिर्जापुर के लिए रेफर कर दिया। यहां कमला की हालत गंभीर देखते हुए डाक्टर ने वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वहीं, इंद्रजीत व रोहित यादव का इलाज ट्रामा सेंटर मिर्जापुर में चल रहा है।

वाराणसी में कमला की मौत हो गई। रोड पर पीपल का वृक्ष गिरने से रोड पर आवागम बाधित हो गया, जिससे थाना प्रभारी ने स्थानीय लोगों के सहयोग से पीपल का वृक्ष कटवा कर किसी तरह हटाया। तब जाकर 2 घंटे बाद आवागमन पूर्ण रूप से सामान्य हुआ।