कागज पर नक्शा भी तैयार नहीं, बजट हो गया पास, जगह भी तैयार, लेकिन सुपर स्पेशलिटी का कार्य मंडलीय हास्पिटल में शुरू नहीं...
वाराणसी, ब्यूरो। मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में मरीजों को सुपर स्पेशियलिटी सेवाओं का लाभ लेने के लिए अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। यहां पांच मंजिला हॉस्पिटल बनने के लिए शासन स्तर से बजट तो पास हो गया है। अस्पताल में जगह भी तैयार है, लेकिन काम लटक गया है। अब तक कागज पर नक्शा भी तैयार नहीं हो पाया है।
मंडलीय अस्पताल में मरीजों को गैस्ट्रोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, सर्जरी, कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, यूरोलॉजी सहित अन्य सुपर स्पेशियलिटी सेवाओं का लाभ नहीं मिल पाता है। इसके लिए मरीजों को बीएचयू अस्पताल या फिर अन्य अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ते हैं।
इसको देखते हुए शासन ने यहां करीब 500 बेड का सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनाने का निर्णय लिया। इसके करीब 400 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भी बना, इसमें पिछले साल जून 2023 में 215.62 करोड़ रुपये स्वीकृत भी हो गए। बजट पास होने के साल भर बाद अब तक यह नहीं तय हो पाया है कि काम कब से शुरू होगा।
150 बेड का आईसीयू भी बनेगा
मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा परिसर में पांच मंजिला बिल्डिंग में सभी विभागों के मरीजों को भर्ती करने के लिए वार्ड, जांच की सुविधा के साथ ही अलग-अलग ऑपरेशन थियेटर भी होंगे। यहीं नहीं 150 बेड का आईसीयू भी होगा। इससे गंभीर मरीजों को जरूरत पड़ने पर आईसीयू के लिए दूसरे अस्पताल का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
बोले अधिकारी
शासन स्तर से बजट स्वीकृत होने के बाद फिलहाल एनएचएम की कंसल्टेंट टीम नक्शा फाइनल करने में लगी है। एनएचएम की निदेशक भी अस्पताल का दौरा कर सकती है। नक्शा पास कब होगा, काम कब से शुरू होगा, इस पर शासन की टीम के दौरे के बाद ही कुछ फैसला हो सकेगा।
- डॉ. एसपी सिंह, प्रमुख अधीक्षक, मंडलीय अस्पताल।