Headlines
Loading...
एक तेज़ रफ़्तार प्राईवेट बस की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हुई साईकिल सवार छात्रा सीएचसी में भर्ती, चल रहा ईलाज...

एक तेज़ रफ़्तार प्राईवेट बस की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हुई साईकिल सवार छात्रा सीएचसी में भर्ती, चल रहा ईलाज...

बिजनौर: सड़क हादसे में छात्रा गम्भीर घायल

लखनऊ, ब्यूरो। बिजनौर जिले में हाईस्कूल की छात्रा एक प्राइवेट बस की टक्कर से गम्भीर रूप से घायल हो गई। 

यह हादसा जब वह अपने गांव से नगीना स्थित एक इंटर कालेज में पढ़ने जा रही थी तब हुआ। राहगीरों ने घायल छात्रा को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहाँ उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने भी छात्रा से घटना की जानकारी ली। 

तहसील क्षेत्र के गांव भोगली निवासी प्रमोद कुमार की 15 वर्षीया पुत्री शगुन बाइसिकिल से अपने गांव भोगली से नगीना स्थित दयानंद वैदिक कन्या इंटर कॉलेज में पढ़ने के लिये आ रही थी, जब वह नगर के मुहल्ला पहाड़ी दरवाजा स्थित एक मदरसें के पास से गुज़र रही थी कि उसी समय एक तेज़ रफ़्तार प्राईवेट बस की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गई। 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुँच गई और घायल शगुन को लोगों की मदद से नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। घटना की जानकारी मिलते ही शगुन के परिजन भी वहाँ पहुँच गये।

हॉस्पिटल में शगुन का उपचार शुरू कर दिया गया है। सीएचसी अधीक्षक डॉ नवीन कुमार ने बताया कि छात्रा का उपचार चल रहा और उसकी हालत स्थिर है।