Headlines
Loading...
सीएम योगी ने वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ धाम अन्न सेवा वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, बाबा का किया दर्शन पूजन...

सीएम योगी ने वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ धाम अन्न सेवा वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, बाबा का किया दर्शन पूजन...

वाराणसी, ब्यूरो। सावन माह के पहले सोमवार को नगर में आए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक के बाद बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। मंदिर के गर्भगृह में दर्शन पूजन के बाद मुख्यमंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ धाम अन्न सेवा वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वैन मंदिर के भोजनालय में बने भोजन को हॉस्पिटलों और संस्कृत विद्यालयों में पहुंचाएगी। 

श्री काशी विश्वनाथ धाम को आईडीबीआई बैंक समूह द्वारा सीएसआर के अंतर्गत उपलब्ध कराए गए 05 फूड वैन (टाटा मैजिक) का शुभारंभ मुख्यमंत्री ने किया। इन फूड वैन्स का उपयोग मंदिर न्यास विभिन्न स्थानों पर तीर्थयात्रियों, यात्रियों, अस्पतालों में भरती रोगियों तथा उनके तीमारदारों, संस्कृत विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों आदि को अन्न सेवा का लाभ दिलाया जाएगा। 

गौरतलब हो कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में मंदिर न्यास की ओर से संचालित अन्न क्षेत्र में ऑटोमैटिक रोटी बनाने का संयंत्र लगा है। नाटकोट्टम संस्था द्वारा संचालित अन्न क्षेत्र में अब और भी अधिक संख्या में गर्म रोटी श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराई जा रही है। संयंत्र की क्षमता 1000 रोटी प्रति घंटा है। अन्न क्षेत्र का सम्पूर्ण व्यय मंदिर न्यास प्रशासन द्वारा उठाया जाता है, जबकि नाटकोटम संस्था प्रबंधन एवं संचालन का कार्य करती है। 

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास अन्न क्षेत्र में प्रतिदिन लगभग डेढ़ हजार श्रद्धालु भोजन करते हैं। इसके अतिरिक्त न्यास द्वारा प्रमुख चिकित्सालयों में भर्ती रोगियों एवं परिजनों के बीच मंदिर पाकशाला में पकाया पौष्टिक भोजन पैक्ड फूड के रूप में पहुंचाया जाता है।