Headlines
Loading...
जसप्रीत बुमराह से भी ज्यादा खूंखार स्पीडर तेज गेंदबाज होता टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, लेकिन चयनकर्ताओं ने खत्म कर दिया इसका करियर...

जसप्रीत बुमराह से भी ज्यादा खूंखार स्पीडर तेज गेंदबाज होता टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, लेकिन चयनकर्ताओं ने खत्म कर दिया इसका करियर...

क्रिकेट न्यूज़ ब्यूरो। जसप्रीत बुमराह दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में एक हैं। मॉर्डन क्रिकेट में सफेद बॉल क्रिकेट में फिलहाल कोई उनसे अच्छी बॉलिंग कोई नहीं कर रहा है। वनडे विश्व कप से लेकर हाल ही में खेले गए टी20 विश्व कप में जस्सी की गेंदबाजी का लोहा पूरी दुनिया ने माना है। वह एक अनमोल खिलाड़ी हैं। ऐसे खिलाड़ी एक युग में एक बार पैदा होते हैं। 

लेकिन, भारतीय युवा गेंदबाज भी बुमराह को अपना आइडियन मानते हुए आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन, बोर्ड इस प्लेयर्स को नजरअंदाज कर उनका बुमराह से भी ज्यादा खतरनाक गेंदबाज बनने से पहले ही करियर लगभग समाप्त कर दिया। आइए जानते हैं उस प्लेयर्स के बारे में….

उमरान मलिक खतरनाक तेज गेंदबाज 

भारतीय क्रिकेट हिस्ट्री में ऐसे बहुत कम ही गेंदबाज हुए हैं, जिन्होंने लगातार 140 से 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार रसे गेंदबाजी करने का सहास दिखाया हो। लेकिन, आईपीएल में अपनी रफ्तार से कहर बरपाने वाले उमरान मलिक का नाम इस लिस्ट में शामिल है। उन्होंने आईपीएल में सबसे तेज गेंद 152 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार कमाल कर दिया था।

जिनकी तारीफ पाकिस्तान के शोएब मलिक ने भी की थी। लेकिन, उमरान मलिक को ज्यादा मौके नहीं दिए गए। यह युवा खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरी तरह से परिपक्व नहीं हो पाया और खराब लाइनलेंथ के चलते बाहर कर दिया गया। उमरान ने पिछले साल से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है। भविष्य में भी उनकी उम्मीद कम दिख रही है।