Headlines
Loading...
अनियंत्रित बोलेरो कार चालक ने छःकांवड़ियों को रौंदा, दो की मौत चार बुरी तरह घायल, अस्पताल में भर्ती, कार चालक की तलाश जारी...

अनियंत्रित बोलेरो कार चालक ने छःकांवड़ियों को रौंदा, दो की मौत चार बुरी तरह घायल, अस्पताल में भर्ती, कार चालक की तलाश जारी...

गाज़ीपुर/बलिया ब्यूरो। पी के गाजीपुर में खानपुर थाना क्षेत्र के मेहनाजपुर-बिहारीगंज मार्ग पर भभौरा में तेज रफ्तार एसयूवी ने छह कांवरियों कुचल दिया। दो कांवरियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार घायल हो गए।गंभीरावस्था में एक को वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया है। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। घटनास्थल पर देर रात डीआईजी ओम प्रकाश सिंह व पुलिस अधीक्षक ईराज रजा घटनास्थल पर मुआयना करने पहुंचे। 

रविवार की देर शाम आधा दर्जन कांवरिये पैदल ही कैथी स्थित मार्कंडेय धाम गंगा जल लेने जा रहे थे। रात करीब नौ बजे वे भभौरा मोड़ के पास पहुंचे थे। इसी बीच आजमगढ़ की ओर से आ रही तेज रफ्तार एसयूवी ने छह कांवरियों को रौंद दिया। हादसे में अमेदा गांव निवासी 15 वर्षीय मटरू उर्फ आदित्य पुत्र राजेंद्र राजभर और 13 वर्षीय कौशल राम पुत्र लालबहादुर राम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार को गंभीर चोट लगी है। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर पहुंचाया, जहां से एक को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। उधर हादसे के बाद चालक एसयूवी लेकर फरार हो गया।

वाराणसी के पुलिस उपमहानिरीक्षक ओपी सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर घायलों से मुलाकात की और उनके इलाज के लिए संबंधित को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि हादसे में दो की मौत हुई है। हादसे की जानकारी के बाद घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है। उसके आधार पर घटना के बाद मौके से फरार आरोपी चालक और वाहन का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। 

थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जबकि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। साथ ही आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगी हैं और जल्द आरोपी को पकड़कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।