यूपी लखनऊ :: 'मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा' सदन में भड़के स्पीकर, माता प्रसाद पांडेय पर बिफरे...
लखनऊ, ब्यूरो। UP Assembly News: उत्तर प्रदेश विधानसभा का सोमवार से सत्र शुरू हो गया है। सत्र के शुरू होते ही विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। इसपर विधानसभा स्पीकर सतीश महाना ने नव निर्वाचित नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को बार-बार शांत रहने को कहा। सतीश महाना ने कहा कि ना मैंने इसे पहले बर्दाश्त किया है और ना अब करुंगा।
सतीश महाना ने कहा कि आप मेरा टेस्ट लेने आए हैं। अगर आप शांति से रहेंगे तो सदन की कार्यवाही सही ढंग से चलेगी और जब चर्चा के लिए सरकार तैयार है तो हंगामा क्यों कर रहे हैं। बता दें कि विरोध के दौरान कुछ विधायक सदन के वेल तक पहुंच गए थे।
विधानसभा सदन में सवाल-जवाब का दौर जारी है। विपक्ष के सवालों पर संबंधित मंत्री जवाब दे रहे हैं। वहीं सदन की कार्यवाही के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सदन में पहुंचे तो सभी विधायक पास जाकर उनका स्वागत किया। प्रश्नकाल के दौरान समाजवादी पार्टी की विधायक रागिनी सोनकर ने प्रदेश में हो रही स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर सवाल किया। उन्होंने कहा कि कैंसर के मरीज लगातार बढ़ रहे है। ब्रेन हैमरेज के लिए कितने एम्बुलेंस है। क्योंकि समय बहुत कम है।
इसपर जवाब देते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना दुनिया का सबसे बड़ा योजना सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में लागू है। सीएम योगी भी राहत पैसा देते हैं। कोई भेदभाव नहीं है, जो पहली बार सीएम योगी से मांगता है, उसे बिना भेदभाव के ज्यादा दिया जाता है। जौनपुर में आप अस्पताल बनवा रहे थे, वो कंपनी भाग गई और हम जांच कर रहे है।