काशी में बाबा भक्तों के लिए अब नियमित भंडारा श्याम स्टील और धार्मिक संस्था ओम नम: शिवाय के सहयोग से आरंभ किया गया...
वाराणसी, ब्यूरो। सावन में काशी आने वाले कांवरियों एवं दर्शनार्थियों के लिए दैनिक भंडारा आज बुधवार से शुरू हुआ। चितरंजन पार्क (दशाश्वमेध) के समीप यह भंडारा श्याम स्टील और धार्मिक संस्था ओम नम: शिवाय के सहयोग से आरंभ किया गया है।
भंडारा के पहले दिन शिव भक्तों को पूड़ी, सब्जी, हलवा, पापड़, खीर और मिठाइयां परोसी गईं।
प्रसाद वितरण करने वालों में प्रमुख रूप से ललित बेरीवाल, मुकेश शर्मा, कन्हैया दुबे 'केडी,पं. वेदमूर्ति शास्त्री, विजय मिश्रा, राजेश शर्मा, किशन चौधरी ,सुनील शर्मा शामिल रहे।