नई नवेली दुल्हन ने पति नही ससुर के साथ मनाई सुहागरात,पीड़िता ने सुनाई थाने जाकर आपबीती
ब्यूरो, भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है यहाँ एक नई नवेली दुल्हन ने अपने ही ससुर और सास पर गंभीर इल्जाम लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि शादी के पश्चात् उसका पति विदेश चला गया। ससुर की उस पर पहले से ही गंदी नजर थी।
पति के जाते ही ससुर ने उसके साथ बलात्कार किया। जब बहू ने इस बारे में अपनी सास को बताया तो उसने सहायता करने की जगह उसे ही धमकी दे डाली। सास ने कहा कि घर में रहना है तो सभी को खुश रखना पड़ेगा। सास के मुंह से ऐसी बातें सुनकर विवाहिता के होश उड़ गए।
वो इसके बाद अपने मायके चली गई. उसने माता-पिता को पूरी आपबीती सुनाई. फिर थाने जाकर ससुर एवं सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया. पुलिस इस मामले की तहकीकात करने में जुट गई है।
मामला कोलार थाना क्षेत्र का है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी आयु 24 वर्ष है। कुछ वक़्त पहले उसकी शादी कोलार में रहने वाले दिनेश के साथ हुई थी। दिनेश विदेश में नौकरी करता है। शादी के पश्चात् वो वापस विदेश चला गया। विवाहिता ने बताया कि उसके ससुर सेवानिवृत्त अफसर हैं।
शादी के पश्चात् से उनकी उस पर गंदी नजर थी। पहले तो उसने ससुर की हरकतों को नजरअंदाज किया। किन्तु एक दिन जब वो डिनर करके अपने कमरे में गई तो ससुर उसके बेड पर आकर बैठ गया। फिर उसके साथ गंदी हरकत करने लगा। जब उसने ससुर का विरोध किया तो उसने बहू का बलात्कार कर डाला।
बहू ने बताया कि अगले ही दिन उसने पूरी बात अपनी सास को बता दी। सास ने उल्टा उसे ही धमकी दे डाली। बोलने लगी कि इस घर में रहना है तो सभी को खुश रखो। यदि इस बारे में किसी को बताने का प्रयास किया तो अंजाम बुरा होगा। विवाहिता सास की बातें सुनकर डर गई। फिर किसी बहाने वो ससुराल से बाहर निकली तथा सीधे अपने मायके जा पहुंची।
उसने रोते-बिलखते पूरी घटना परिवार को बताई। परिवार समेत वो नजदीकी थाने पहुंची। यहां उसकी बातें सुनकर पुलिस वाले भी दंग रह गए। मामला कोलार थाना इलाके का था। इसलिए पुलिस ने इसे वहां ट्रांसफर कर दिया, अब कोलार पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता से तहकीकात की जा रही है।