Headlines
Loading...
ज्योति मौर्या जैसा मामला :: पति ने शादी के बाद पत्नी को बनाया आत्मनिर्भर, युवती ने लेखपाल पद पर नियुक्ति होते ही पति को छोड़ा...

ज्योति मौर्या जैसा मामला :: पति ने शादी के बाद पत्नी को बनाया आत्मनिर्भर, युवती ने लेखपाल पद पर नियुक्ति होते ही पति को छोड़ा...

उत्तर प्रदेश, ब्यूरो !!! ऐसे न जाने कितने मामले हैं, जब पति ने शादी के बाद पत्नी को आत्मनिर्भर बनाया, लेकिन सरकारी नौकरी मिलते ही पत्नी ने पति को छोड़ दिया। ऐसा ही एक मामला अब यहां सामने आया है। करीब ढाई साल पहले प्रेम विवाह करने वाली युवती ने लेखपाल पद पर नियुक्ति होते ही पति को छोड़ दिया। 

बुधवार को कलक्ट्रेट में नवनियुक्त लेखपालों को नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे थे। उसी समय कारपेंटर का काम करने वाला एक युवक वहां पहुंचा और नवनियुक्त महिला अकाउंटेंट को अपनी पत्नी बताने लगा। युवक ने बताया कि 6 फरवरी 2022 को उसने ओरछा के एक मंदिर में महिला लेखपाल से प्रेम विवाह किया था। उनका जीवन सुखमय चल रहा था, तभी उनकी पत्नी का चयन लेखपाल पद पर हो गया।

अब शादी को स्वीकार नहीं कर रहा हूं

18 जनवरी 2024 को उनकी पत्नी उन्हें छोड़कर चली गईं. वह अब शादी को भी स्वीकार नहीं कर रही है। युवक ने कहा कि उसके पास शादी के सभी दस्तावेज हैं और उसने फैमिली कोर्ट में केस भी दायर किया है, लेकिन पत्नी एक बार भी बयान देने नहीं आई। उसने कहा कि वह बस यही चाहता है कि उसकी पत्नी उसके साथ रहे। वह काम करती रहेगी, उसे कोई आपत्ति नहीं होगी।'

लेखपाल ने आरोपों को झूठा बताया

अधिकारियों ने उससे शिकायती पत्र देने को कहा, लेकिन युवक ने ऐसा नहीं किया। उधर, नवनियुक्त अकाउंटेंट ने युवक के आरोप को झूठा बताते हुए कुछ भी कहने से इनकार कर दिया और नियुक्ति पत्र लेकर चले गये।

एडीएम ज्योति मौर्य का मामला चर्चा में है

वाराणसी निवासी ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य की शादी 2010 में हुई थी। आलोक मौर्य का दावा है कि शादी के बाद उसने ज्योति को पढ़ाया और जब वह एसडीएम बन गई तो वह उसे छोड़ रही है। वाराणसी की रहने वाली ज्योति मौर्य वर्तमान में बरेली की एक चीनी मिल में महाप्रबंधक के पद पर तैनात हैं। यह मामला काफी चर्चा में रहा था।