IND vs ZIM ::मुश्किल में है टीम इंडिया, पहले T20 में 13 रन से हार कर सीरीज में1/0 से पीछे हुआ, खराब बल्लेबाजी नीति हार का कारण बनी
IND vs ZIM 1st T20i: भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी 20 सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया के पास एक नई शुरुआत करने का मौका है। टीम का नेतृत्व शुभमन गिल करेंगे। टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों के पास इस सीरीज में खुद को साबित करने का मौका होगा।
बल्लेबाज गेंदबाज रन बनाए विकेट पतन
1. इनोसेंट कइया बोल्ड मुकेश कुमार 0 1-6
2. ब्रायन बेनेट बोल्ड रवि बिश्नोई 23 2-40
3. वेस्ली मधेवेरे बोल्ड रवि बिश्नोई 21 3-51
4. सिकंदर रजा कैच-रवि बिश्नोई आवेश खान 17 4-74
5. जोनाथन कैम्पबेल रनआउट ---- 0 5-74
6. डियोन मायर्स कॉट एंड बोल्ड वॉशिंगटन सुंदर 23 6-89
7. वेलिंगटन मसाकाद्जा स्टम्प-ध्रुव जुरेल वॉशिंगटन सुंदर 0 7-89
8.ल्यूक जोंगवे एलबीडब्ल्यू रवि बिश्नोई 1 8-90
9.ब्लेसिंग मुजारबानी बोल्ड रवि बिश्नोई 0 9-90
10. जिम्बाब्वे टीम 115 रन बनाकर ऑल आउट, भारत को जीत के लिए 120 बॉल में 116 रन बनाने है।
भारतीय टीम की तरफ से सुममन गिल और अभिषेक शर्मा ने 116 रन के लक्ष्य को पाने के लिए पारी की शुरूवात की। और जिंबॉब्वे की तरफ से स्पिनर ने गेंदबाजी की शुरुआत की और अपने पहले ओवर की चौथी गेंद पर ही अभिषेक शर्मा को कैच आउट करा दिया।
भारत का स्कोर 0/1 विकेट हुआ।
अब भारत की तरफ से बल्लेबाजी करने के लिए ऋतुराज गायकवाड आए और वह भी दूसरे विकेट के रुप में आउट होकर चलते बने।
इसके बाद तो जैसे भारतीय टीम के बल्लेबाजों की आउट होकर जाने के लिए लाइन लग गई जैसे की उनकी चाऊमीन पवेलियन में खत्म हो रही हो और उन्हें खाने को नहीं मिलेगा। एक के बाद एक भारतीय टीम के धुरंधर खिलाड़ी आउट होकर चलते बने जैसे उनमें होले हो कि तू चल मैं आता हूं चाऊमीन खाता हूं।
एक के बाद एक शुभमन गिल सहित सभी धुरंधर बल्लेबाज आउट होकर 7 विकेट पर 61 रन स्कोर कर चलते बने।
फिर बल्लेबाजी करने के लिए आवेश खान आए और उन्होंने कुछ अच्छे साथ लगाए और भारतीय टीम की पारी को अपने कंधों पर अपनी बल्लेबाजी के द्वारा ढोकर कुछ सम्मान जनक स्कोर 84 पर 8 विकेट पर पहुंचाया।
अब मुकेश कुमार बल्लेबाजी करने के लिए आए और आउट होकर चलते बने किस प्रकार भारतीय टीम ने अपना नया विकेट 86 रन पर खोया सिकंदर राजा ने मुकेश कुमार को जीरो रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया।
अब भारतीय टीम हर के कगार पर पहुंच गई है। 17 ओवर में 9 विकेट पर 86 रन स्कोर हुआ है। भारत को 18 वालों पर 30 रन जीत के लिए बनाने हैं और आखिरी विकेट बचा हुआ है। अब अंतिम विकेट के रूप में खलील अहमद बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं।
18 में ओवर में खलील अहमद ने एक छक्का लगाकर भारतीय खेमें में कुछ उम्मीद जगाई।
और वेंकट सुंदरम ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए भारत का स्कोर 100 रन पहुंचाया। लेकिन अंतिम में कई रन कमाने के बाद भी अंतमें भारत को हर से नहीं बचा सके और भारतीय टीम 102 रन बनाकर ऑल आउट होकर यह मैच 13 रन से हार गई।
जिंबॉब्वे टीम को 8 वर्षों के बाद भारतीय टीम पर T20 में जीत मिली है। जो कि भारतीय टीम के खराब बल्लेबाजी द्वारा संभव हुआ है।