Headlines
Loading...
IND vs ZIM पहला T20 मैच आज, भारत और जिम्बाव्बे के बीच हेड टू हेड...कब, कहां और कैसे देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग? जानें...

IND vs ZIM पहला T20 मैच आज, भारत और जिम्बाव्बे के बीच हेड टू हेड...कब, कहां और कैसे देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग? जानें...

IND vs ZIM Head To Head, Pitch Report, Live Streaming: भारत और जिम्बाव्बे के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच शनिवार को खेला जाएगा। भारतीय टीम की कप्तानी शुभमन गिल करेंगे, जबकि जिम्बाव्बे टीम की कमान सिकंदर रजा के हाथों में होगी। भारतीय टीम वर्ल्ड टी20 रैंकिंग्स में टॉप पर काबिज है। दरअसल, भारतीय टीम नंबर-1 बनने के बाद पहली बार जिम्बाव्बे के खिलाफ खेल रही है। वहीं, आंकड़े बताते हैं कि इस फॉर्मेट में जिम्बाव्बे ने भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दी है।

पिछले 5 टी20 मैचों में भारत को मिली है कड़ी टक्कर

जिम्बाव्बे ने पिछले 5 टी20 मैचों में भारत को कड़ी टक्कर दी है. जिम्बाव्बे ने भारत को 2 बार हराया है, जबकि भारतीय टीम को 3 बार जीत मिली है. वहीं, अब तक भारत और जिम्बाव्बे का टी20 फॉर्मेट में 8 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें टीम इंडिया ने 6 बार बाजी मारी है. जबकि जिम्बाव्बे ने 2 बार भारत को हराया है।

टी20 फॉर्मेट में भारत और जिम्बाव्बे के बीच हेड टू हेड

भारत और जिम्बाव्बे के बीच कुल 8 टी20 हरारे में खेले गए हैं. इस मैदान पर भारत पहली बार साल 2010 में टी20 खेला था. हरारे स्पोर्ट्स क्लब को सेलिसबरी स्पोर्ट्स क्लबके नाम से जाना जाता है. अब तक इस मैदान पर 41 टी20 खेले जा चुके हैं. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 23 बार जीत मिली है, जबकि 17 बार टीमों ने सफलतापूर्वक रनों का पीछा किया है. इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए एवरेज स्कोर 156 रन है. जबकि दूसरी पारी में एवरेज स्कोर 139 रन है।

हरारे में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

भारत-जिम्बाव्बे मैच के दौरान हरारे का तापमान तकरीबन 11 डिग्री सेल्सियल रहने का अमुमान है. चूंकि जिम्बाव्बे उत्तरी गोलार्ध में बसा हुआ है, लिहाजा यहां जून, जुलाई और अगस्त में ठंड का मौसम रहता है. वहीं, क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है कि बारिश के आसार नहीं हैं।

भारतीय फैंस कब, कहां और कैसे देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग?

भारतीय समयुसार मैच शाम 4.30 बजे शुरू होगा. लेकिन भारतीय फैंस लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्ट कैसे देख पाएंगे? भारतीय फैंस भारत-जिम्बाव्बे टी20 सीरीज सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे. इसके अलावा सोनी लिव एप पर लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे।