Headlines
Loading...
IND W vs BANG W Asia Cup Semifinal  भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर लगातार नवी बार फाइनल में...

IND W vs BANG W Asia Cup Semifinal भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर लगातार नवी बार फाइनल में...

लखनऊ, खेल ब्यूरो। भारतीय और बांग्लादेश की टीमें शुक्रवार को महिला एशिया कप के सेमीफाइनल मैच में आमने-सामने थीं। इस मैच में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर की वापसी हुई। 

नेपाल के खिलाफ मैच में उन्होंने आराम किया था। इस मैच में बांग्लादेश की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है।

पहले बल्‍लेबाजी करते हुए बांग्‍लादेश की महिला क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 80 रन बनाए। जवाब में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बिना कोई विकेट खोए टारगेट चेज कर लिया और 10 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। 

इसके साथ ही भारतीय टीम लगातार 9वीं बार एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई है। शेफाली वर्मा 26 रन और स्‍मृति मंधाना 55 रन बनाकर नाबाद रहीं।

अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज शाम खेले जानें वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच जो पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जाएंगे। और जो टीम विजेता होगी वही फाइनल मैच में भारत से खेलेगी।