Headlines
Loading...
IND W vs SL W :: विमंस एशिया कप के फाइनल में भारत का सामना श्रीलंका से; जानें कब, कहां और कैसे फ्री में देखें मैच...

IND W vs SL W :: विमंस एशिया कप के फाइनल में भारत का सामना श्रीलंका से; जानें कब, कहां और कैसे फ्री में देखें मैच...

क्रिकेट खेल, ब्यूरो। विमंस एशिया कप 2024 के फाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सामना श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम से होगा। टूर्नामेंट में अब तक दोनों ही टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा है। दोनों ही टीमों ने अब तक हार क मुंह नहीं देखा है।

भारतीय टीम 9वीं बार एशिया कप का फाइनल खेल रही है। टीम की कोशिश 8वीं बार खिताब अपने नाम करने पर होगी। दूसरी ओर श्रीलंका पहली बार एशिया कप की ट्रॉफी उठाने का प्रयास करेगी। आइए जानते हैं कि फैंस इस मुकाबले को कब, कहां और कैसे देख सकते हैं।

भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल मैच कब खेला जाएगा?

भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल मैच रविवार, 28 जुलाई को खेला जाएगा।

भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल मैच कहां खेला जाएगा?

भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल मैच रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल मैच कितने बजे खेला जाएगा?

भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा। साथ ही टॉस 2:30 बजे होगा।

भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल मैच कहां देख सकते हैं?

भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप के फाइनल मैच का लाइव प्रसारण स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। मुकाबले की लाइव स्‍ट्रीमिंग हॉटस्‍टार एप पर होगी। मैच से जुड़ी पल-पल की अपडेट आपको केसरी न्यूज नेटवर्क पर भी मिलेगी।

दोनों टीमों की संभावित प्‍लेइंग 11

श्रीलंका महिला टीम: विश्मी गुणरत्ने, चमारी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, हासिनी परेरा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, इनोशी प्रियदर्शनी, उदेशिका प्रबोधनी, सुगंधिका कुमारी, अचिनी कुलसुरिया।

भारतीय महिला टीम: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, उमा छेत्री, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, तनुजा कंवर, रेणुका ठाकुर सिंह।