Headlines
Loading...
INDW vs SAW :: दूसरे टी20 में कल रविवार को सीरीज में बने रहने के लिए भारत को चाहिए सिर्फ जीत.. गेंदबाजी ध्यान देने की जरूरत...

INDW vs SAW :: दूसरे टी20 में कल रविवार को सीरीज में बने रहने के लिए भारत को चाहिए सिर्फ जीत.. गेंदबाजी ध्यान देने की जरूरत...

भारतीय महिला टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टी-20 आजचेन्नई, एजेंसी। भारतीय महिला टीम को सीरीज में बने रहने के लिए रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। 

हरमनप्रीत कौर की टीम को जीत की राह पर लौटने के लिए अपनी बल्लेबाजी के साथ ही क्षेत्ररक्षण में भी सुधार करना होगा। मेजबान टीम को पहले मुकाबले में 12 रन से हार मिली थी। यह उसकी दक्षिण अफ्रीका के मौजूदा दौरे पर पहली हार थी। उसने तीन वनडे और एकमात्र टेस्ट में मेहमान टीम को करारी शिकस्त दी थी।

खराब फील्डिंग बढ़ा रही चिंता  

मेजबान टीम के लिए उनका गेंदबाजी प्रदर्शन अच्छा रहा। लेकिन खराब क्षेत्ररक्षण ने चिंता बढ़ा दी जिसमें तीन कैच छूटे और कुछ गलत क्षेत्ररक्षण हुआ। खिलाड़ियों के दिमाग में क्षेत्ररक्षण में फ्लॉप शो जरूर चल रहा होगा। विशेषकर तब जब मुख्य कोच कोच अमोल मजूमदार इस मामले में बेहद सख्त हैं।

मंधाना पर दारोमदार  

वहीं बल्लेबाजी में स्मृति मंधाना को छोड़कर भारत की शेष बल्लेबाजी शीर्ष क्रम को और बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है। शेफाली को बड़ी पारी खेलनी होगी। हरमनप्रीत को भी कप्तानी पारी खेलनी होगी। जेमिमा से टीम को फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

लॉरा-ब्रिट्स से उम्मीद 

दक्षिण अफ्रीका ने बल्लेबाजी में विशेषकर शीर्ष क्रम ने अच्छा प्रदर्शन किया। ब्रिटस, लॉरा और मारिजने काप से फिर अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी। शुक्रवार को चेपक की पिच औसत से बेहतर थी और रविवार को भी कमोबेश ऐसी ही रहने की उम्मीद है। शुक्रवार को उछाल कम था और हल्की ओस थी। लेकिन स्वीप शॉट अच्छे तरीके से खेलना अच्छा विकल्प होगा।

ऋचा मेडिकल टीम की निगरानी में

भारत की ऋचा घोष को शुक्रवार को सिर में चोट लगी थी। बीसीसीआई के अनुसार उन्हें कैच लेने में असफल रहने के बाद गर्दन में दर्द और चक्कर आया जिससे यह गेंद उनके चेहरे पर लगी। उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर नजर रख रही है।