Headlines
Loading...
NCR में 8 घंटे तक लगातार गरजा बुलडोजर, 2 किलोमीटर तक का इलाका कर दिया साफ.. अब आगे...

NCR में 8 घंटे तक लगातार गरजा बुलडोजर, 2 किलोमीटर तक का इलाका कर दिया साफ.. अब आगे...

राज्य, ब्यूरो। द्वारका एक्सप्रेसवे के पास गुरुग्राम में सती चौक से लेकर आईएमटी मानेसर तक जा रही मुख्य सड़क के दोनों तरफ दो किलोमीटर में हरित क्षेत्र में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) का बुलडोजर लगातार चला। इस अभियान के दौरान थोड़ा बहुत विरोध हुआ। पुलिस बल की मौजूदगी के चलते यह विरोध अधिक समय तक नहीं पनप सका।

करीब 8 घंटे तक चली तोड़फोड़ में 54 अवैध निर्माण को मलबे में मिला दिया। सुबह 11 बजे जीएमडीए के डीटीपीई आरएस बाठ के नेतृत्व में तोड़फोड़ दस्ता दादी सती चौक के समीप पहुंच गया। दादी सती चौक से मानेसर तक जा रही सड़क के दोनों तरफ करीब दो किलोमीटर हरित क्षेत्र में भारी अतिक्रमण था। इस जमीन पर अवैध रूप से दुकान, नर्सरी, कार वर्कशॉप, ढाबा, बंबू शॉप और धर्म कांटा चल रहे थे।

दो दिन पहले इन अवैध निर्माण को खुद हटाने को लेकर मुनादी करवा दी थी, लेकिन अधिकांश लोगों ने अवैध निर्माण को नहीं हटाया था। तोड़फोड़ दस्ते ने विरोध के बीच 30 दुकान, आठ नर्सरी, चार कार वर्कशॉप, सात ढाबा, बंबू की तीन दुकान, दो धर्म कांटा मलबे में मिला दिया। इन दुकानदारों से कुछ लोग किराया वसूल रहे थे। इस मौके पर एटीपी सतेंद्र सिंह और मांगेराम मौजूद रहे।

वहीं, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने को सेक्टर-22 में बुलडोजर चलाया। एचएसवीपी के इस सेक्टर में रिहायशी भूखंड हैं, जिसके ऊपर टीन शेड और झुग्गी डालकर कब्जा किया हुआ था। उधर, नगर निगम ने निहाल कॉलोनी में लगभग 350 वर्ग गज बेशकीमती भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त करवाया है।