Headlines
Loading...
सावन और गुरु पूर्णिमा की तैयारी को लेकर SP चंदौली ने पड़ाव आश्रम में परखी सुरक्षा व्यवस्था

सावन और गुरु पूर्णिमा की तैयारी को लेकर SP चंदौली ने पड़ाव आश्रम में परखी सुरक्षा व्यवस्था

चंदौली पड़ाव, ब्यूरो। सावन और गुरुपूर्णिमा पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की जा रही है। एसपी आदित्य लांग्हे ने पड़ाव चौराहे पर इसका जायजा लिया। दोनों प्रमुख आश्रमों और सावन में पड़ाव से वाराणसी आने-जाने वाले कांवरियों के लिए होने वाली व्यवस्था पर एएसपी विनय सिंह, सीओ अनिरुद्ध सिंह और कोतवाल विजय बहादुर सिंह के साथ मंथन किया।

गुरु पूर्णिमा पर अवधूत भगवान राम आश्रम में भक्तों की भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था के बारे में एसपी ने जानकारी ली। ट्रैफिक इंसपेक्टर और मुग़लसराय कोतवाल से वाराणसी और पीडीडीयू नगर से आने वाली गाड़ियों का रूट डायवर्जन, पार्किंग तथा भीड़ नियंत्रण सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की। सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में उन्होंने मातहतों को जरूरी निर्देश दिए। 

इसी क्रम में उन्होंने आश्रम व्यवस्थापक पारस यादव से भक्तों की भीड़ के बारे में जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि गुरु पूर्णिमा पर डेढ़ से दो लाख भक्तों के आने का अनुमान है। गुरुपद संभव राम बाबा का दर्शन के लिए सुबह से ही दर्शनार्थियों की लाइन लगती है। इस दौरान आश्रम के दो से ढाई सौ वालंटियर व्यवस्था में जुटे रहते हें।