Headlines
Loading...
साउथ अफ्रीका T20 सीरीज खेलने 15 सदस्यीय टीम होंगे रवाना, चार विकेटकीपर और 5 खूंखार ऑलराउंडर के साथ जाएगी भारतीय टीम...

साउथ अफ्रीका T20 सीरीज खेलने 15 सदस्यीय टीम होंगे रवाना, चार विकेटकीपर और 5 खूंखार ऑलराउंडर के साथ जाएगी भारतीय टीम...

South Africa: टीम इंडिया (Team India) मौजूदा समय में ज़िम्बाब्वे दौरे पर 5 टी20 मुक़ाबले की सीरीज खेलने के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता कर रही है. वहीं दूसरी तरफ़ टीम इंडिया के इस साल के कार्यक्रम को देखे तो टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की सबसे बड़ी सीरीज नवंबर के महीने में साउथ अफ्रीका में होने वाली है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ नवंबर के महीने में टीम इंडिया 4 टी20 मुक़ाबले की सीरीज खेलेगी।

जिसके लिए सिलेक्शन कमेटी जल्द ही चंद खिलाड़ियों को शार्टलिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर देगी. अभी तक मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार साउथ अफ्रीका (South Africa) टी20 सीरीज के लिए चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में 4 विकेटकीपर के साथ- साथ 5 ऑलराउंडर्स को मौका देते हुए नज़र आ सकते है।

साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए इन 4 विकेट कीपर को मिल सकता है मौकासिलेक्शन कमेटी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए चुने गए स्क्वाड में 1-2 नहीं बल्कि 4 विकेटकीपर बल्लेबाज़ों को मौका दे सकते है। जिसके अनुसार सिलेक्शन कमेटी साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज में संजू सैमसन, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल और ईशान किशन (Ishan Kishan) को मौका देते हुए नज़र आ सकती है।

साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 5 ऑलराउंडर को भी मिल सकता है मौका

मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार सिलेक्शन कमेटी साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज में 5 ऑलराउंडर को मौका देते हुए नज़र आ सकती है. जिसके अनुसार सिलेक्शन कमेटी टीम स्क्वाड में हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा, रियान पराग और अक्षर पटेल को मौका दे सकते है।

हार्दिक पांड्या को मिल सकती है टीम इंडिया की कप्तानी

टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) रोहित शर्मा के इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की कप्तानी सँभालने का काम कर सकते है।

हार्दिक पांड्या ने इससे पहले साल 2023- 24 के क्रिकेटिंग सीजन के दौरान भी टीम इंडिया (Team India) के लिए टी20 फॉर्मेट में कप्तानी की थी लेकिन अब रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद हार्दिक पांड्या को टी20 फॉर्मेट का परमानेंट कप्तान बनाया जा सकता है।

साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए संभावित टीम स्क्वाड

अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, आवेश खान, कुलदीप यादव, रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव और अर्शदीप सिंह।