मुहर्रम पर निकाला गया T20 वर्ल्ड कप का ऐसा अनोखा ताजिया, जिसे देखने के लिए उमड़ पड़ी आसपास के जिले से हजारों की भीड़...
बिहार पटना, ब्यूरो। गया जिले के अति नक्सल प्रभावित डुमरिया प्रखंड के मैगरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में मुहर्रम पर्व को लेकर मुस्लिम समुदाय में काफी उत्साह देखने को मिला। वहीं, इस उत्साह को चार चांद लगाने के लिए मुस्लिम समुदाय के युवकों ने ताजिये के रूप में टी20 वर्ल्ड कप का निर्माण किया।
इस टी20 वर्ल्ड कप ताजिये को देखने के लिए आसपास और दूरदराज के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। कुछ स्थानीय युवको ने हमारे मीडिया प्रभारी को बताया कि इस ताजिये का निर्माण करने के लिए एक सप्ताह का समय लगा है। इसका निर्माण प्लाई और सनमाईका से किया गया है।
उन्होंने बताया कि हम सभी लोगों ने सोचा कि इस साल इंडिया टी20 का वर्ल्ड कप जीता है तो हम लोग क्यों नहीं वर्ल्ड कप बनाएं। उन्होंने बताया कि इस वर्ल्ड कप की लंबाई 15 फीट है और हम लोगों को काफी खुशी हो रहा है।