Headlines
Loading...
महिला एशिया कप फाइनल मैच के समय में हुआ बदलाव, भारत vs श्रीलंका टी20के कारण, अब 3:00 दोपहर से खेला जाएगा खिताबी मुकाबला

महिला एशिया कप फाइनल मैच के समय में हुआ बदलाव, भारत vs श्रीलंका टी20के कारण, अब 3:00 दोपहर से खेला जाएगा खिताबी मुकाबला

महिला एशिया कप 2024 (Women's Asia Cup T20 2024) के फाइनल मुकाबले के समय में बदलाव हुआ है। 28 जुलाई को विमेंस एशिया कप का खिताबी मैच खेला जाना है, जिससे पहले मैच की टाइमिंग बदली गई।पहले शेड्यूल के अनुसार, 28 जुलाई यानी रविवार को Women's Asia Cup Final मैच रात 7 बजे से होना था, लेकिन अब मैच 4 घंटे पहले यानी 3 बजे से खेला जाएगा।

ये फैसला भारत-श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20I मैच को देखते हुए लिया गया है, क्योंकि उसी दिन ये मैच शाम को खेला जाना है। तो हो सकता है, दोनों मैच के समय में कोई क्लैश न हो, इसकी वजह से ये फैसला लिया गया है

Women's Asia Cup 2024 Final के समय में हुआ बदलाव

दरअसल, महिला एशिया कप 2024 के सेमीफाइनल का टिकट भारत और पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश और श्रीलंका ने कटाया है। इन चार टीमों के अलावा बाकी टीमों का टूर्नामेंट से सफर खत्म हो गया। 26 जुलाई को पहले सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला बांग्लादेश से होना है। ये मुकाबला दोपहर दो बजे से खेला जाएगा।

इसके बाद दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान का मुकाबला श्रीलंका से होना है, जो शाम को 7 बजे से ये मैच होगा। इन मैचों में जीत हासिल करने वाली टीम फाइनल में प्रवेश करेगी। इसके बाद एक दिन का गैप और उसके बाद बारी आएगी फाइनल की। फाइनल मैच 28 जुलाई दिन रविवार को खेला जाएगा। पहले ये मैच शाम को सात बजे से होना था, लेकिन अब इसके वक्त में बदलाव किया गया है। अब महिला एशिया कप का फाइनल दोपहर बाद तीन बजे से खेला जाएगा।

Women's Asia Cup Semi Final Schedule

26 जुलाई

सेमीफाइनल 1- भारत बनाम बांग्लादेश- 2 बजे।

सेमीफाइनल 2- श्रीलंका बनाम पाकिस्तान- 7 बजे।

28 जुलाई

फाइनल- सेमीफाइनल-1 की विजेती टीम बनाम सेमीफाइनल-2 की विजेती टीम- 3 बजे।