Headlines
Loading...
भारत vs श्रीलंका::5 ओवर में 9 विकेट 30 रन पर गंवाने के बाद भड़के श्रीलंकाई कप्तान, इन खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा...

भारत vs श्रीलंका::5 ओवर में 9 विकेट 30 रन पर गंवाने के बाद भड़के श्रीलंकाई कप्तान, इन खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा...

क्रिकेट न्यूज़ ब्यूरो। 27 जुलाई को पल्लेकेले में श्रीलंका और भारत (IND vs SL) के बीच खेला गया टी20 मुकाबला काफी रोमांचक रहा। पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। भारतीय बल्लेबाजों के बाद श्रीलंका के बल्लेबाजों ने भी अपना जलवा बिखेरा।

लेकिन अंत में रियान पराग और अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी कर मैच का रुख टीम इंडिया की ओर मोड़ दिया और सूर्यकुमार एंड कंपनी की 43 रन से धमाकेदार जीत हुई। वहीं, IND vs SL मुकाबला गंवा देने के बाद श्रीलंकाई कप्तान अपनी टीम पर हार का ठिकरा फोड़ते नजर आए।

IND vs SL: इन खिलाड़ियों के सिर कप्तान ने फोड़ा हार का ठिकरा

* दरअसल, मुकाबला गंवा देने के बाद श्रीलंका टीम के कप्तान चरिथ असलंका ने कहा कि वह मध्यक्रम के बल्लेबाजों के प्रदर्शन से बिल्कुल भी खुश नहीं है।
* उनका मानना है कि टीम का मिडिल ऑर्डर और बेहतर प्रदर्शन कर सकता था। इसके अलावा उन्होंने भारतीय टीम के पावरप्ले के दौरान अपनी टीम के गेंदबाजों के फ्लॉप होने पर भी बयान दिया है।
* उनका कहना है कि पावरप्ले में गेंदबाज अच्छी बॉलिंग करने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने IND vs SL दूसरे टी20 मैच की योजना के बारे में भी खुलासा किया है।

अगले मैच की योजना का खुलासा

टीम इंडिया (IND vs SL) के हाथों करारी शिकस्त झेलने के बाद श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान बताया कि,
* 16वें ओवर तक हम मैच में बने हुए थे लेकिन उसके बाद हमने जिस तरीक़े से विकेट गंवाए, वह बहुत खराब था। जब भारत बल्लेबाज़ी कर रहा था तो हमें लगा कि वह 240 रन बना लेंगे।
* लेकिन हमारे गेंदबाजों ने काफ़ी बढ़िया वापसी की। पावरप्ले में हम अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाए। इसके अलावा मध्यक्रम के बल्लेबाजों के प्रदर्शन से थोड़ा निराश हूं।
* हम और बेहतर कर सकते थे। अभी हम 6 बल्लेबाज़ और 5 गेंदबाज़ों के साथ जा रहे हैं। यह एक एक्सपेरिमेंट की तरह है। हम इसके बारे में आगे सोचेंगे।

IND vs SL: श्रीलंका ने झेली 43 रन से हार

* मैच की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने कप्तान सूर्यकुमार यादव (58) की तूफ़ानी पारी के बूते 214 रन का विशाल लक्ष्य निर्धारित किया। 
* जवाब में श्रीलंका की पारी 19.2 ओवर में 170 रन बनाकर ही सिमट गई।
* पथुम निसंका (79) का ताबड़तोड़ अर्धशतक भी मेजबान टीम को जीत नहीं दिला सका। उन्होंने कुसल मेंडिस के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 84 रन बनाए।
* पथुम निसंका ने दूसरे छोर पर खड़े रहकर स्कोर को आगे बढ़ाने का काम किया। लेकिन उनके आउट हो जाने के बाद श्रीलंका की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और उसको 43 रन से हार झेलनी पड़ी।