Women's Asia Cup, INDW vs UAEW : भारत की बड़ी जीत, यूएई को 78 रन से हराया, हरमन की फिफ्टी, ऋचा की धमाकेदार पारी...
एजेंसी स्पोर्ट्स डेस्क : महिला एशिया कप के 5वें मैच में भारत ने संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ 78 रन से बड़ी जीत दर्ज की है। दांबुला के रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने टॉस पहले बल्लेबाजी करते हुए हरमनप्रीत कौर (47 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्के की मदद से 66 रन) और ऋचा घोष (29 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 64 रन) के अर्धशतकों की बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर यूएई को 202 रन का लक्ष्य दिया।
इसके जवाब में यूएई की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 123 रन ही बना पाई। इस दौरान एस रोहित ओझा (38) और कविसा जेगोडागा (40) के अलावा किसी का बल्ला नहीं चला जोकि टीम का हार का कारण भी है।
अब पढ़े डिटेल में भारतीय पारी के 201रन
महिला एशिया कप का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार जीत से करने वाली भारतीय टीम दूसरे मुकाबले में यूएई के खिलाफ उतरी। टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर की फिफ्टी और ऋचा घोष की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत 5 विकेट पर 201 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। ओपनर शेफाली वर्मा ने भी तेज तर्रार 37 रन की पारी खेली।
भारतीय महिला टीम एशिया कप के सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के इरादे से रविवार यूएई के खिलाफ उतरी। भारत के खिलाफ टॉस जीतकर यूएई की कप्तान ईशा रोहित ओझा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। टॉप फॉर्म में चल रही भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना महज 13 रन पर आउट होकर वापस लौट गई जबकि शेफाली वर्मा 18 गेंद पर 37 रन की तेज पारी खेलकर शेफाली भी आउट हो गई। इसके तुरंत बाद महज 2 रन पर दयालन हेमलता अपनी विकेट गंवा बैठी।
लगातार विकेट गिरने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पारी को संभाला और 41 बॉल पर 5 चौके की मदद से फिफ्टी जमाकर टीम को संभाला। 66 रन की पारी खेलकर वो आखिरी ओवर में रन आउट हुईं। दूसरी छोर पर ऋचा घोष ने आकर निचले क्रम में तेज पारी खेल भारत के बड़े स्कोर की उम्मीदों को अंजाम दिया। महज 26 बॉल में इस बैटर ने 9 चौके और 1 छक्के की मदद से पहली टी20 फिफ्टी जमाई। आखिरी ओवर में 5 लगातार चौके लगाकर ऋचा ने टीम के स्कोर को 200 रन के पार पहुंचाया। 29 बॉल पर उन्होंने 12 चौके और एक छक्का लगाकर 64 रन की तूफानी पारी खेल डाली।
प्लेइंग 11
भारत : शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, दयालन हेमलता, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह, तनुजा कंवर।
यूएई : ईशा रोहित ओझा (कप्तान), थीर्था सतीश (डब्ल्यू), रिनिथा राजिथ, समायरा धरणीधरका, कविशा एगोडागे, खुशी शर्मा, हीना होतचंदानी, वैष्णव महेश, रितिका राजिथ, लावण्या केनी, इंदुजा नंदकुमार।