आज सुबह 10 बजे घर में टीन शेड की सफाई करते समय करंट की चपेट में आया युवक, बचाने गया साथी करंट की चपेट में, दोनों की हुई मौत...
मीरजापुर, ब्यूरो। मिर्जापुर के पड़री थाना क्षेत्र के पड़री कस्बे के मुस्लिम बस्ती में आज शुक्रवार की सुबह 10 बजे घर में लगे टीन शेड की सफाई करते समय अचानक एक युवक करंट की चपेट में आ गया। उसे बचाने गया उसका साथी भी करंट की चपेट में आ गया। और इस हादसे में दोनों की मौत हो गई।
पड़री कस्बे के मुस्लिम बस्ती निवासी इश्तियाक (35) सुबह घर के टीन शेड की सफाई कर रहा था। इससे होकर बिजली का तार भी गया था। टीन शेड में खिंची गई केबिल से करंट उतर गया। इश्तियाक करंट की चपेट में आ गया।
उसे बचाने गया उसका साथी अमन (24) पुत्र हमीद अंसारी भी करंट की चपेट में आ गया। तत्काल बिजली कटने पर परिजन दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पड़री ले गए, जहां चिकित्सको ने परिक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।