Headlines
Loading...
गौतम-गंभीर की सारी योजना हुई फेल, हुई टीम इंडिया की 110 रन से शर्मनाक हार, श्रीलंका ने 2-1से सीरीज 27 साल के बाद जीता...

गौतम-गंभीर की सारी योजना हुई फेल, हुई टीम इंडिया की 110 रन से शर्मनाक हार, श्रीलंका ने 2-1से सीरीज 27 साल के बाद जीता...

IND vs SL Live Score, 3rd ODI: श्रीलंका ने भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में सात विकेट पर 248 रन बनाए। जीत के लिए टीम इंडिया को 249 रनों की जरूरत थी। लेकिन सितारों से सजी भारतीय टीम ने श्रीलंका के फिरकी गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए। भारतीय टीम केवल 138 रन बना सकी और 110 रनों से मैच और सीरीज दोनों ही हार गई। 

भारत का पहला विकेट शुभमन गिल के रूप में 37 रन के स्कोर पर गिरा और 101 के स्कोर तक आठ खिलाड़ी वापस लौट चुके थे। श्रीलंका के लिए वेल्लालगे और वेंदेरसी ने कमाल की गेंदबाजी की। वेल्लालगे ने 5 और वेंदेरसी ने 2 विकेट लिए।
कोलंबो में खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में श्रीलंका ने एक बार फिर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। भारतीय टीम ने दो बदलाव किए। केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत को और अर्शदीप की जगह रियान पराग को टीम में जगह मिली। पिच एक बार फिर स्पिन के लिए अनूकुल नजर आई। 

लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से एक बड़ी गलती हो गई। उनकी भारत देश के प्रति गैर जिम्मेदाराना कप्तानी की वजह से फिरकी गेंद बाजों को मदद देने वाली पिच पर भी रोहित ने मोहम्मद सिराज से 9 ओवर गेंदबाजी कराई, जब कि सिराज कोई छाप नही डाल पा रहे थे, जिसमें उन्होंने 78 रन दिए। जिसकी वजह से श्रीलंका ने 248 रन बनाए और एक बार फिर भारत के लिए चुनौती पूर्ण स्कोर खड़ा कर दिया।

जवाब में खेलने उतरी टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने एक बार फिर अच्छी शुरुआत की। लेकिन शुभमन गिल ने फिर गलती की और अपना विकेट गंवा दिया। गिल ने 6 रन बनाए। और यहीं से 140 करोड़ देशवासियों को दिल टूट गया। और सभी क्रिकेट प्रेमी एक दूसरे से पूछने लगे की क्या? सुभमन गिल ही भारतीय टीम के कर्णधार है। बस अब बहुत हो चुका..इनको तो हमेशा के लिए टीम से बाहर कर देना चाहिए। 

रोहित शर्मा भी सिर्फ 35 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद तो विकेटों की पतझड़ लग गई। भारतीय टीम के एक से एक धुरंधर बल्लेबाज, जैसे विराट कोहली 20, पंत-6, श्रेयस अय्यर -8, अक्षर-2 और रियान पराग 15 रन बनाकर आउट हुए। श्रीलंका के स्पिन अटैक के सामने भारतीय बल्लेबाज नाचते नजर आए। मानो जैसे कि ये नवसिखिया बल्लेबाज़ हों।

वहीं श्रीलंका की ओर से अविष्का फर्नांडो ने 96, कुसाल मेंडिस ने 59 जबकि पथुम निसांका ने 45 रन की पारी खेली। श्रीलंका की सलामी जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। भारत के लिए कामचलाऊ स्पिनर रियान पराग ने शानदार गेंदबाजी की। रियान ने न सिर्फ सबसे ज्यादा टर्न हासिल की बल्कि 3 विकेट भी लिए।