वाराणसी चौबेपुर थाना क्षेत्र में मनबढ़ युवकों ने डायल 112 पीआरबी के दो जवानों के साथ की बदसलूकी और मारपीट...
वाराणसी, ब्यूरो। गौराकला-कमौली मार्ग पर घुघरी बस्ती में बृहस्पतिवार की रात डायल 112 के पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) के पुलिस कर्मियों के साथ दो मनबढ़ युवकों ने बदसलूकी करते हुए मारपीट की।
सूचना पाकर एसीपी सारनाथ ने चौबेपुर थानाध्यक्ष के साथ मौके पर जाकर मारपीट में घायल पुलिस कर्मियों को सीएचसी नरपतपुर पहुंचाया। इसके बाद दबिश देकर एक आरोपी को हिरासत में लिया, जबकि दूसरे की तलाश जारी है।
गौराकला बाजार से मनोरथपुर गांव के प्रखर उपाध्याय और मगरू उर्फ बृजेश तिवारी अपने घर जा रहे थे। गौराकला-कमौली मार्ग पर घुघरी बस्ती में विपरीत दिशा से मैजिक आई और उनकी बाइक से टच हो गई। इसे लेकर मैजिक चालक और बाइक सवारों के बीच कहासुनी हुई। बाइक सवार दोनों युवकों ने मैजिक चालक रामचंदीपुर गांव के बबलू कुमार को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल बबलू ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को घटना की सूचना दी।
मौके पर हेड कांस्टेबल पप्पू कुमार और होमगार्ड सुरेंद्र कुमार पटेल पीआरवी की बाइक लेकर पहुंचे। दोनों ने मगरू और प्रखर को चिरईगांव पुलिस चौकी चलने के लिए कहा। आरोप है कि इस बात पर नशे में धुत प्रखर और मगरू ने गालीगलौज करते हुए दोनों पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद दोनों पुलिस कर्मियों को धकेल कर मौके से दोनों आरोपी भाग गए।
उधर, इस संबंध में एसीपी सारनाथ डॉ. अतुल अनजान त्रिपाठी ने बताया कि घायल दोनों पुलिस कर्मियों का मेडिकल मुआयना कराया गया है। आरोपी मगरू को पकड़ लिया गया है और प्रखर की तलाश की जा रही है। दोनों आरोपियों के खिलाफ चौबेपुर थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करा कर उन्हें जेल भेजा जाएगा।