Headlines
Loading...
नौकरी दिलाने व शादी कराने का झांसा देकर 5 लाख ₹ हड़पे, अदालत ने महिला सिपाही समेत 4  लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को कहा...

नौकरी दिलाने व शादी कराने का झांसा देकर 5 लाख ₹ हड़पे, अदालत ने महिला सिपाही समेत 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को कहा...

वाराणसी, ब्यूरो। नौकरी दिलाने और शादी कराने का झांसा देकर पांच लाख रुपये हड़पने के मामले में अदालत ने महिला सिपाही समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश जंसा थानाध्यक्ष को दिया है। 

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने यह आदेश परसीपुर, जंसा निवासी सुहेल शाह की ओर से दिए गए प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के बाद दिया। परसीपुर, जंसा निवासी सुहेल शाह ने अदालत में प्रार्थना पत्र दिया था। आरोप है कि उसके पड़ोस में चांद बीबी नामक एक महिला सिपाही रहती थी। वह देवरिया जनपद में तैनात है। 

चांद बीबी ने सुहेल शाह से 6 लाख रुपये देने पर उसकी नौकरी लगवाने की बात कही। उसके झांसे में आकर सुहेल शाह ने चांद बीबी, उसके भाई मोहम्मद महमूद उर्फ नूरी और बहन तमन्ना उर्फ तसनीम के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए। कुछ दिनों बाद सुहेल ने उससे नौकरी के लिए पूछा। 

इस पर उसने कहा कि कुछ दिनों में नौकरी लग जाएगी और तुम्हारा निकाह भी अपनी छोटी बहन तमन्ना से करवा देंगे। इसके कुछ दिनों बाद जब सुहेल ने नौकरी और निकाह के लिए कहा तो वह उग्र हो गई और अपनी बहन के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में जेल भिजवाने की धमकी दी। इसके बाद उसकी बहन तमन्ना ने लालपुर पांडेयपुर थाने में झूठी शिकायत कर दी। 

लालपुर पांडेयपुर थाने पर लिखित समझौते में चांद बीबी ने अपनी बहन का निकाह 26 जनवरी 2024 को उसके साथ कराने और विवाद समाप्त करने को कहा। बाद में चांद बीबी, उसके भाई महमूद, बहन तमन्ना और मां मोमिना बेगम ने पांच लाख रुपये दिए बगैर शादी कराने से इन्कार कर दिया। 

इसकी शिकायत पुलिस से करने पर कार्रवाई नहीं हुई तो उसने अदालत की शरण ली। और अदालत के आदेश पर महिला सिपाही सहित चार लोगों पर जंसा थाना प्रभारी को मुक़दमा दर्ज करने को कहा।