यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल, 5 पीपीएस अफसरों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट...
लखनऊ, ब्यूरो। उत्तर प्रदेश शासन ने प्रांतीय पुलिस सेवा के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) स्तर के पांच अफसरों का शुक्रवार को देर रात तबादला कर दिया।
डीएसपी रेलवे वाराणसी श्यामजीत प्रमिला सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त प्रयागराज, डीएसपी बस्ती कुंवर प्रभात सिंह को डीएसपी रेलवे वाराणसी, डीएसपी मैनपुरी संतोष कुमार सिंह को डीएसपी बस्ती, डीएसपी एलआईयू आगरा सत्य प्रकाश शर्मा को डीएसपी मैनपुरी तथा सहायक सेनानायक आठवीं वाहिनी पीएसी बरेली प्रदीप कुमार त्रिपाठी को डीएसपी बस्ती के पद पर भेजा गया है।
आपको बता दें कि यूपी में तबादलों का दौर जारी है। इससे पहले बुधवार की देर रात को प्रांतीय पुलिस सेवा के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) व पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) स्तर के 13 अधिकारियों का तबादला कर दिया।
एएसपी ग्रामीण फिरोजाबाद कुमार रणविजय सिंह को एएसपी नगर मुरादाबाद, एएसपी नगर मुरादाबाद अखिलेश भदौरिया को एएसपी ग्रामीण फिरोजाबाद, अपर पुलिस उपायुक्त प्रयागराज शिवराम यादव को एएसपी पीटीएस मेरठ, एएसपी पीटीएस मेरठ श्रीपाल यादव को एएसपी अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ भेजा गया।
इसी तरह एएसपी संतकबीरनगर शशि शेखर सिंह को एएसपी एटीएस लखनऊ, डीएसपी-एएसपी बदायूं सुशील कुमार सिंह प्रथम को एएसपी संतकबीरनगर, अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ अजय कुमार तृतीय को एएसपी कन्नौज, एएसपी अयोध्या अशोक कुमार सिंह द्वितीय को अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ भेजा गया।
इसी तरह सेनानायक 2वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर बलरामाचारी दुबे को एएसपी सुरक्षा अयोध्या, उप सेनानायक 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद अलका धर्मराज को एएसपी क्षेत्रीय अभिसूचना मेरठ तथा एएसपी एटीसी सीतापुर दिनेश यादव को उप सेनानायक 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद के पद पर स्थानान्तरित किया गया है।
और इस क्रम में डीएसपी गोंडा चंद्रपाल शर्मा को डीएसपी एलआईयू मुरादाबाद तथा डीएसपी भदोही उमेश्वर प्रभात सिंह को डीएसपी गोंडा के पद पर भेजा गया है।