Headlines
Loading...
चंदौली पुलिस कप्तान सादे वेश पहुंचे तो खुल गई  थाना वसूली की पोल, इंस्पेक्टर सहित 6 पुलिस कर्मी हुए सस्पेंड..पुलिस विभाग में मचा हड़कंप...

चंदौली पुलिस कप्तान सादे वेश पहुंचे तो खुल गई थाना वसूली की पोल, इंस्पेक्टर सहित 6 पुलिस कर्मी हुए सस्पेंड..पुलिस विभाग में मचा हड़कंप...

चंदौली, ब्यूरो। चंदौली के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बीती रात कंदवा थाने का औचक निरीक्षण करके वसूली में लिप्त और कार्य में लापरवाही पाए जाने वाले इंस्पेक्टर समेत छह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक द्वारा देर रात की गई इस कार्रवाई के बाद पूरे महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

चंदौली के पुलिस कप्तान ने बलिया के नरही थाने के वसूली कांड के बाद से जिले की पुलिस को सुधारने में लगे हुए हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश और बिहार के बॉर्डर पर मौजूद कंदवा थाने का रात में अचानक निरीक्षण किया और वहां पर वसूली की कार्यवाही देखकर तत्काल उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन ले लिया।

बताया जा रहा है जब पुलिस कप्तान सादे ड्रेस में मौके पर पहुंचे तो पुलिसकर्मियों की हरकत देखकर नाराज हो गए। इसी के चलते यह ताबड़तोड़ कार्यवाही हुई है। पुलिस अधीक्षक के मीडिया सेल में इस बात की जानकारी दी गई है।

एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि कार्य में लापरवाही बरतने और अफसरों के आदेश न मानने पर कंदवा के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सलिल स्वरूप आदर्श, उप निरीक्षक अमरनाथ साहनी, मुख्य आरक्षी सुनील वर्मा, श्याम सुंदर, नागेंद्र कुमार के साथ आरक्षी किशन सरोज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।