Headlines
Loading...
'हिंदुस्तान में रहना होगा तो जय श्री राम...' BJP की मुस्लिम नेता ने मौलाना को दी PAK जाने की  सलाह और चेतावनी...

'हिंदुस्तान में रहना होगा तो जय श्री राम...' BJP की मुस्लिम नेता ने मौलाना को दी PAK जाने की सलाह और चेतावनी...

लखनऊ, ब्यूरो। UP News: मौलाना साजिद रशीदी के बयान पर बीजेपी की मुस्लिम नेता रूबी आसिफ ने पलटवार किया है। इसके साथ ही रूबी आसिफ ने इतना तक कह दिया कि "हिंदुस्तान में रहना होगा तो भारत माता की जय और जय श्री राम कहना होगा"। 

सोशल मीडिया पर मौलाना साजिद रशीदी का एक बयान वायरल हो रहा है, जिसमें वह बोल रहे हैं कि 15 अगस्त को मुसलमान बच्चों से भारत माता की जय बुलवाया जा रहा है। यह संघी लोग हैं मैं मुसलमान बच्चों के मां-बाप से कहना चाहता हूं वह अपने बच्चों को घर से समझा कर भेजें।

वहीं उनके द्वारा सरकार से ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है जिन लोगों के द्वारा बच्चों से यह नारे लगवाए जा रहे हैं। वहीं इस बयान के बाद राजनीति चर्चाएं तेज हो गई है और भारतीय जनता पार्टी के की तरफ से प्रतिक्रिया आना चालू हो गई हैं। इस मामले पर अलीगढ़ में बीजेपी की वरिष्ठ मुस्लिम महिला नेत्री रूबी आसिफ के द्वारा इस बयान की कड़ी निंदा की गई है। वहीं रूबी आसिफ खान ने इस बयान को देश द्रोही बयान बताया है।

रूबी आसिफ खान ने कहा जिस तरह से मौलाना रशीदी हर रोज भड़काऊ बयान दे रहे है जिससे हिंदुस्तान की फिजा खराब हो रही है। उन्होंने मौलाना के बयान पर पलटवार करते हुए सीधी सलाह और चेतावनी भी दे डाली। 

रूबी आसिफ खान का कहना है "अगर हिंदुस्तान में रहना है तो भारत माता की जय और जय श्री राम बोलना पड़ेगा" नहीं तो और देश है जैसे पाकिस्तान बांग्लादेश वहां चले जाओ। 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं अपने मुस्लिम भाइयों से कहना चाहूंगी ऐसे बयान बाजी के चक्कर में ना पड़े हमारा भारत देश लोकतांत्रिक देश है जहां हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की पहचान है। ऐसे मौलाना देश तोड़ने का काम करते हैं और हमारे मुस्लिम भाई देशभक्त हैं। वह देश जोड़ने का काम करते हैं, लेकिन कुछ लोग उनके अंदर कट्टरता भरने का काम कर रहे है ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।