Headlines
Loading...
सूबे के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने ब्लॉक सभागार में गंगा के तटीय गांवों में सम्भावित बाढ़ से बचाव और राहत कार्यों के बारे में जाना...

सूबे के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने ब्लॉक सभागार में गंगा के तटीय गांवों में सम्भावित बाढ़ से बचाव और राहत कार्यों के बारे में जाना...

वाराणसी, ब्यूरो। सूबे के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने ब्लॉक सभागार में गंगा के तटीय गांवों में सम्भावित बाढ़ से बचाव और राहत कार्यों के बारे में अफसरों से तैयारी जानी। बैठक में ढाब क्षेत्र के प्रधानों ने कहा कि बाढ़ के दौरान सबसे अधिक परेशानी बीमार महिलाओं और वृद्धों की होती है। ऐसे में गोबरहां पीएचसी पर चिकित्सीय टीम और दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था हो।

प्रधानों ने भूसा व खाद्यान्न पैकेटों के वितरण में अनियमितता की शिकायत भी की। सीडीओ हिमांशु नागपाल ने आश्वस्त किया कि अबकी ऐसी समस्या नहीं आएगी। प्रशासन की देखरेख में पारदर्शिता के साथ राहत और बचाव कार्य कराया जाएगा। 

एडीएम (वित्त-राजस्व) और आपदा प्रभारी वंदिता श्रीवास्तव ने बताया तय स्थानों पर बाढ़ चौकियां स्थापित कर दी गई हैं। कंट्रोल रूम खोल दिया गया है। उन्होंने अपना मोबाइल नंबर भी जारी करते हुए कहा कि किसी भी समय हमें भी समस्या से अवगत करा सकते हैं। 

कैबिनेट मंत्री ने जिला प्रशासन की कार्य योजना पर संतोष जताते हुए उसे तत्परता के साथ लागू करने का निर्देश दिया। इस मौक पर एसडीएम सदर सार्थक अग्रवाल, बीडीओ दुर्गा प्रसाद प्रजापति, संजय सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुधीर सिंह पप्पू, गौरव सिंह रहे।