Headlines
Loading...
वाराणसी :: आज सुबह बाल्टी भरे पानी में सर के बल गिरी मासूम, चंद सेकेंड में थम गईं सांसें, परिजनों में मचा कोहराम...

वाराणसी :: आज सुबह बाल्टी भरे पानी में सर के बल गिरी मासूम, चंद सेकेंड में थम गईं सांसें, परिजनों में मचा कोहराम...

वाराणसी, ब्यूरो। रोहनिया थाना क्षेत्र में जगतपुर निवासी रिंकू कुमार की बेटी अराध्या (9 माह) शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे खेलते हुए आंगन में रखी बाल्टी में सिर के बल गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। 

किचन में काम कर रही मां सुधा बाहर निकली तो बेटी को देखकर शोर मचाते हुए बाहर निकली।परिजन उसे डॉक्टर के यहां लेकर गए, जहां बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया।

 
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका दो बहनों में छोटी है। बड़ी बहन आयुषी है। पिता बिजली विभाग मे संविदा पर लाइनमैन हैं। बच्ची की बड़ी मां आरती ग्राम प्रधान हैं। बच्ची की मौत से हर कोई स्तब्ध हो गया। मौके पर पुलिस भी पहुंची. लेकिन परिजन बच्ची की लाश को लेकर घाट पर चले गए थे।