बीएचयू के संगीत एवं मंच कला संकाय में शोध छात्राओं ने विलम्बित रूपक, मध्यलय तथा द्रुत तीनताल में दमदार प्रस्तुति की...
वाराणसी, ब्यूरो। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के संगीत एवं मंच कला संकाय में आयोजित गुरुवारीय कार्यक्रम श्रृंखला में गायन विभाग की शोध छात्राओं ने दमदार प्रस्तुति की।आगाज़ परंपरागत रूप से प्रार्थना श्री रामचन्द्र कृपालु भज मन के गायन से हुआ।
गायन विभाग की शोध छात्रा श्रेया पाण्डेय, अलंकृता रॉय एवं बालूकाबेला ने संयुक्त रूप से प्रार्थना प्रस्तुत किया। छात्राओं के साथ तबले पर अभिनन्दन मिश्रा तथा हारमोनियम पर उज्जवल साहनी ने संगत की।
विश्वविद्यालय के संस्थापक भारत रत्न महामना पं. मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत हुई। संकाय के वाद्य विभाग के छात्र प्रत्युष कुमार मेहता तथा अभिषेक सिंह ने युगल बाँसुरी वादन कर माहौल बनाया। दोनों छात्रों ने राग हंसध्वनि में आलाप, जोड़ व झाला के उपरान्त विलम्बित रूपक, मध्यलय तथा द्रुत तीनताल में गत प्रस्तुत किया। इनके साथ तबले पर पीयूष कुमार ने संगत की।
संकाय के पंडित लालमणि वाद्य संग्रहालय में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संकाय प्रमुख प्रो. संगीता पण्डित ने किया। संचालन गायन विभाग की शोध छात्रा अपर्णा पाण्डेय तथा धन्यवाद-ज्ञापन नृत्य विभाग की सहायक आचार्य डॉ खिलेश्वरी पटेल ने किया। कार्यक्रम में विभाग के छात्रों ने उपस्थिति दर्ज कराई।