Headlines
Loading...
वाराणसी मडुआडीह थाना क्षेत्र में लाइसेंसी बंदूक साफ करते समय चल गई गोली, सिक्‍योरिटी गार्ड का बेटा घायल, पेट चीरते हुए निकल गई गोली ...

वाराणसी मडुआडीह थाना क्षेत्र में लाइसेंसी बंदूक साफ करते समय चल गई गोली, सिक्‍योरिटी गार्ड का बेटा घायल, पेट चीरते हुए निकल गई गोली ...

वाराणसी, ब्यूरो। मंडुवाडीह के चाँदपुर में गाजीपुर निवासी सिक्युरिटी गार्ड प्रफुल्ल चंद्र राय द्वारा गुरुवार की सुबह अपने किराए के घर में लाइसेंसी बंदूक साफ करते समय रखे हुए बंदूक से खेलते हुए उनके बेटे से अचानक गोली चल गई। गोली गॉर्ड के बेटे के पेट को चीरते हुए आर-पार हो गई। 

जानकारी के अनुसार गाजीपुर निवासी प्रफुल्ल चन्द्र राय बैंक ऑफ बड़ौदा चाँदपुर में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं।उनके पास दोनाली लाइसेंसी बंदूक है। गुरुवार की सुबह वह घर पर अपनी लाइसेंसी बंदूक की सफाई कर रहे थे।बंदूक रखकर वह किसी काम से कमरे के बाहर निकल गए इतने में उन्हें अचानक से गोली चलने की आवाज सुनाई दी तो वह दौड़े भागे कमरे में गए।देखा कि उनके 12 वर्षीय बेटे शिवा राय के पेट को चीरते हुए गोली आर-पार हो गई है।

गोली की आवाज सुनकर मां निशा व छोटा भाई 10 वर्षीय नमन भी कमरे में आए तो लहूलुहान पड़े शिवा को देखकर चीख पुकार मच गई।स्वजन घायल शिवा को लेकर बगल में मौजूद एक निजी अस्पताल पहुंचे।

वहां से उन्हें मलदहिया स्थित एक अन्य निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।