अहरौरा :: घर से निकलीं तीन चचेरी बहनें लापता, लापता चचेरी बहनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस कर रही तलाश...
मिर्जापुर/अहरौरा, ब्यूरो। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत एक आईटीआई कॉलेज में सिलाई तथा ब्यूटीशियन कोर्स के लिए आवेदन करने सोमवार की सुबह घर से निकलीं तीन चचेरी बहनें लापता हो गईं। पिता की तहरीर पर पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।
तहरीर में पिता ने बताया है कि उनकी 20 वर्षीय पुत्री दो चचेरी बहनों के साथ सोमवार की सुबह 10 बजे घाटमपुर स्थित एक आईटीआई कॉलेज में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत संचालित सिलाई व ब्यूटीशियन कोर्स के लिए आवेदन करने जा रही थीं। तीनों चचेरी बहनों में से एक ने दोपहर में मोबाइल फोन पर बात कर बताया कि शाम को चार बजे सत्यानगंज स्थित एक कंप्यूटर में पढ़ने चली जाएंगी। इसके बाद तीनों में से कोई घर नहीं लौटा।
कॉलेज और कंप्यूटर केंद्र पर जाकर पता करने पर जानकारी मिली कि वहां तीनों में से कोई नहीं पहुंचा है। तीनों की काफी देर तक खोजबीन की गई, लेकिन पता नहीं चला। तीनों में से एक के पास मोबाइल फोन है, जिसका स्विच ऑफ बता रहा है।
पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है और सर्विलेंस के जरिए लोकेशन का पता लगाने में जुटी है। थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने मीडिया को बताया कि लापता चचेरी बहनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।