बलिया की स्वाट टीम भंग, एसपी ने प्रभारी समेत सभी छह आरक्षियों को किया लाइन हाजिर...
बलिया, ब्यूरो। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने शुक्रवार की देर रात जिले की स्वाट टीम को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया। एसपी ने टीम के प्रभारी समेत सभी छह पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन से सम्बद्ध कर दिया है।
इसकी जानकारी होते ही महकमे में हड़कंप मच गया। स्वाट टीम क्यों भंग की गई और टीम के सभी सात पुलिस कर्मियों को क्यों लाइन हाजिर किया गया है। इसको लेकर विभागीय अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।
लेकिन सूत्रों का कहना है कि कार्रवाई का कनेक्शन नरही वसूली कांड से है। इसी के मद्देनजर एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है।
सूत्रों का दावा है कि नरही वसूली कांड में प्रथम दृष्टया स्वाट टीम की लापरवाही खुलकर सामने आई है। टीम ने डीआईजी की कार्रवाई से पूर्व न तो इस तरह की सूचना विभाग के उच्चाधिकारियों को दी और न ही अपने स्तर से कोई कार्रवाई की। जिसे गंभीरता से लेते हुए एसपी ने टीम को भंग करने का आदेश जारी किया है।
जिन लोगों को लाइन हाजिर किया गया है उनमें कौशल कुमार पाठक उप निरीक्षक व प्रभारी स्वाट टीम, मुख्य आरक्षी जसवीर, मुख्य आरक्षी लवकेश पाठक, आरक्षी महेश कुमार, श्याम कुमार शशि भूषण और मंजीत कुमार शामिल हैं।
उधर, पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि टीम को लेकर कुछ शिकायतें मिली थीं, जिसके क्रम में कार्रवाई की गई है।