वाराणसी रामनगर में हटाने से पहले ही गिर गया बरगद का पेड़, मंदिर भी हुआ क्षतिग्रस्त, नीचे दबा वाहन; चालक ने ऐसे बचाई अपनी जान...
वाराणसी ब्यूरो, प्रमुख। रामनगर चौक के साहित्यनाका मोड़ मार्ग पर स्थित बटेश्वर हनुमान मंदिर के पास सैकड़ों साल पुराना बरगद का पेड़ शनिवार को उस समय गिर गया जब सड़क किनारे नाला बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार की ओर से जेसीबी मशीन से खोदाई की जा रही थी।
पेड़ की चपेट में आकर कई चार पहिया और दो पहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए तो बटेश्वर हनुमान मंदिर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जानकार बताते हैं कि लगभग दो सौ साल से भी ज्यादा पुराना यह पेड़ था। पेड़ की चपेट में कई वाहन आ गए।
स्कॉर्पियो पर सवार कुछ दर्शनार्थी बनारस दर्शन करने जा रहे थे। उनका वाहन भी पेड़ की चपेट में आ गया। संयोग अच्छा था कि पेड़ की डाली गाड़ी के पिछले हिस्से पर गिरी और ड्राइवर ने तत्परता दिखाते हुए वाहन तेजी से आगे निकाल लिया। गाड़ी पीछे का हिस्सा चिपटा हो गया लेकिन किसी तरह का जानमाल का नुकसान नही हुआ।
वहीं पेड़ गिरने से बटेश्वर हुनमान मंदिर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। लोगों ने मंदिर में स्थापित प्रतिमाएं सुरक्षित निकाल ली गई। पेड़ गिरने से रामनगर-मिर्ज़ापुर मार्ग पर यातायात भी प्रभावित हुआ। रामनगर-पड़ाव चौड़ीकरण योजना की जद में बटेश्वर हनुमान मंदिर भी आ गया था। इसी मंदिर के सामने एक जगह पर स्थापित किया जाना है। वहां अभी मंदिर भवन का निर्माण चल रहा है।