वाराणसी नगर निगम ने नाइट मार्केट संचालित करने वाली कंपनी को दिया नोटिस, प्रदेश के पहले नाइट मार्केट पर छाए संकट के बादल...
वाराणसी, ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में बने प्रदेश के पहले नाइट मार्केट पर बंद होने का संकट गहराने लगा है। वर्ष 2022 में बने नाइट मार्केट के खिलाफ अधिकारियों को मिल रही शिकायत और खामियों को लेकर निरीक्षण के दौरान शिकायत सत्य होने पर वाराणसी नगर निगम अब सख्त हो गया है। ऐसे में अब नाइट मार्केट के बंद होने की चर्चा वाराणसी में शुरू हो गया है। इस बीच खामियों को लेकर नाइट मार्केट को संचालित करने वाली कंपनी को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने नोटिस जारी कर अनुबंध समाप्त करने की चेतावनी दी है।
सड़क पर कचरा फेंकते है नाइट मार्केट के दुकानदार, नगर आयुक्त ने मौके पर देखी थी हकीकत
वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के सामने फ्लाईओवर के नीचे नाइट मार्केट बसाया गया है। नाइट मार्केट के बनने के दो वर्ष में ही यह नगर निगम और स्मार्ट सिटी के लिए गले की हड्डी बनने लगा है। वाराणसी के नाइट मार्केट में दुकानदार और वेंडर आए दिन स्टेशन के बाहर सड़क पर गंदगी का अंबार लगाते है, वही वेंडर अवैध रूप से सड़क पर अतिक्रमण कर स्मार्ट सिटी वाराणसी के नाम को बदनाम करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते।
नाइट मार्केट को लेकर लगातार मिल रही शिकायत के बाद वाराणसी नगर निगम के नगर आयुक्त ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने पाया कि नाइट मार्केट के दुकानदारों का कूड़ा उठाने वाली कंपनी से अनुबंध न होने पर दुकानों से कूदा नही उठाया जाता।ऐसे में दुकानदार कूड़ा कचरा सड़क किनारे फेक देते है।
नगर आयुक्त ने तत्काल डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली कंपनी से सभी दुकानदारों का अनुबंध करवाकर कूड़ा उठाने का निर्देश दिया। वही नाइट मार्केट की दुकानें सीवर से कनेक्ट न होने के साथ उन्हें कई खामियां मिली। नाइट मार्केट के बाहर फैली गंदगी से वाराणसी आने वाले पर्यटक और श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का समाना करना पड़ता है।
कंपनी को नोटिस जारी नगर आयुक्त ने दी अनुबंध समाप्त करने की चेतावनी
नाइट मार्केट में गंदगी को लेकर नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि नाइट मार्केट को ऑपरेट करने वाली कम्पनी को नोटिस भी जारी किया है। यदि इसके बावजूद हालात नहीं सुधरे तो इसे ऑपरेट करने वाली कम्पनी पर कार्रवाई करते हुए अनुबंध समाप्त कर दिया जाएगा।
वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के आस -पास सफाई रहे इसके लिए ग्रीन एरिया भी वहां बनाया जाएगा। जिसके तहत सड़क के किनारे पाथवे और शौचालय का निर्माण करवाया जाएगा। वही नाइट मार्केट के बंद होने को लेकर नगर आयुक्त कहा कि नगर निगम नाइट मार्केट के सुधार के लिए सभी प्राथमिक कार्य कर रहा है। इन सब के बाद भी हालात नहीं सुधरे तो नगर निगम इसको बन्द भी करा सकता है। हालांकि नगर आयुक्त ने यह भी कहा कि नाइट मार्केट से कई लोगों की रोजी रोटी जुड़ी है, इसलिए पहले उन्हें व्यवस्थाओं को सुधारने का हिदायत के साथ समय दिया गया है।