"समिति का जो निर्णय होगा उस पर विचार किया जाएगा"नजूल विधेयक पर बोले मौर्य, जाति पर हो रही सियासत में अखिलेश-राहुल को घेरा...
वाराणसी, ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के डीप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नजूल जमीन विधेयक पर अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने कहा कि विधेयक को प्रवर समिति के पास भेज दिया गया है। इस पर जो निर्णय होगा उस पर विचार किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा।
समाजवादी पार्टी के पास कोई काम नहीं
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी नजूल जमीन विधेयक को लेकर दुष्प्रचार कर रही है। उनके पास न कोई है और न ही कोई मुद्दा बचा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की न तो 2027 में संभावना है, न ही 2032 और 2037 में सरकार बनाने की कोई संभावना है। उन्होंने कहा कि सपा सफाचट पार्टी बनने जा रही है। डिप्टी सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखती रहे पर उनकी सरकार नही बनने वाली है।
सपा के ब्राह्मण विक्टिम कार्ड पर बोले डिप्टी सीएम
वाराणसी पहुंचे डीप्टी सीएम केशव ने सपा के ब्राह्मण विक्टिम कार्ड पर कहा कि PDA के नाम पर धोखा दे रही है। पार्टी ब्राह्मणों के नाम पर धोखा दे रही है। उन्होंने पूछा कि सपा क्या ब्राह्मणों की सगी हो सकती है। सपा का रिश्ता गुंडों, माफियाओं और अपराधियों से है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सपा एक बार धोखा दे चुकी है अब दूसरी बार कामयाब नही हो पाएगी।
जाति पर हो रही सियासत पर बोले डिप्टी सीएम केशव
वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जाति के नाम पर हो रही सियासत पर अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों की जाति पूछते रहे हैं। आने वाले समय में अखिलेश यादव और राहुल गांधी को जनता सबक सिखाएगी। इसके अलावा सरकार और संगठन पर केशव प्रसाद मौर्य ने बोलते हुए कहा कि संगठन की बैठक में मैंने अपनी बात रखी थी। संगठन से लोग सरकार में जाते हैं। साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर कहा कि उनके अगुवाई में यूपी सरकार देश की सबसे मजबूत सरकार है।