अविश्वसनीय :: झमाझम हो रही थी बरसात, तभी आसमान से गिरे बीस-बीस किलो के ओले, खेतो मे पड़ गए गढ्ढे, आश्चर्यचकित हैं लोग...
राजस्थान, ब्यूरो प्रमुख। भारत में इस समय हर तरह बारिश हो रही है। रेगिस्तानी प्रदेश कहे जाने वाले राजस्थान में भी इस बारिश से त्राहिमाम मचा हुआ है। राज्य के कई इलाके पानी में डूबे हुए हैं। कई जगहों पर बाढ़ से हालात बने हुए हैं। कई शहरों में बारिश के पानी की सही से निकासी की व्यवस्था ना होने की वजह से सड़कों पर ही पानी जमा हो गया है। ऐसे में वहां लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस बीच भरतपुर से एक बेहद अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है। यहां खेतों में लोगों को पंद्रह से बीस किलो के ओले मिले।
ये घटना भरतपुर के डीग की बताई जा रही है। इलाके में बीते कई दिनों से बारिश हो रही थी। इस बीच गुहाना गांव के लोगों में उस समय दहशत फ़ैल गई जब बारिश के बाद उन्होंने अपने खेतों का हाल देखा। कहत में कई जगह पर पंद्रह से बीस किलो के ओले गिरे हुए थे। इतने बड़े ओले गिरने की वजह से खेत में कई जगह गड्ढे हो गए थे। ग्रामीणों को तो अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं हो रहा था। ग्रामीणों का कहना है कि जब जमीन पर गिरने के बाद इनका साइज इतना बड़ा है, तब आसमान से नीचे आते हुए ये ओले कितने बड़े होंगे।
बूंदाबांदी के बाद गिरे ओले
घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है. इलाके में बूंदाबांदी हो रही थी। तभी ग्रामीणों को धरती पर कुछ गिरने का अहसास हुआ। पहले तो उन्हें लगा कि कहीं भूकंप तो नहीं आया है। इसके बाद जब कुछ लोग खेतों से गुजर रहे थे तो उन्होंने जमीन पर बड़े-बड़े ओले देखे। इनका साइज काफी बड़ा था। जमीन पर गिरने की वजह से उनके कुछ हिस्से टूट गए थे। इसके अलावा जहां ये ओले गिरे थे, वहां गड्ढा हो गया था।
हैरत में पड़े है लोग
डीग की तहसीलदार जुगिता मीणा ने इस खबर को कंफर्म किया। उन्होंने बताया कि गुहाना गांव के खेत से विशाल बर्फ के गोले गिरने की खबर उन्हें मिली है। पटवारी को मौके पर जाकर तुरंत रिपोर्ट भेजने को कहा गया है। ओले के बारे में सबसे पहले ग्रामीणों ने ग्राम विकास अधिकारी को दी थी। इसके बाद मौके पर पहुंचे पटवारी ने ओले के टुकड़े को जाँच के लिए लैब भेज दिया है।
वहीं मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इलाके में ओले नहीं गिरे हैं। बादल काफी नीचे हैं इस वजह से ओले गिरने की संभावना ही नहीं है. अब लोगों को रिपोर्ट का इंतजार है।