Headlines
Loading...
बड़े ने छोटे भाई को साबित कर दिया विदेशी, हड़प ली सारी प्रॉपर्टी; अब प्रशासन कर रहा ये तैयारी...

बड़े ने छोटे भाई को साबित कर दिया विदेशी, हड़प ली सारी प्रॉपर्टी; अब प्रशासन कर रहा ये तैयारी...

गोरखपुर, ब्यूरो। Fraud for property: छोटे भाई की संपत्ति हड़पने के लिए बड़े भाई ने जालसाजी कर छोटे भाई को विदेशी नागरिक (बैंकाक) साबित कर दिया जबकि खुद को भारतीय नागरिक बताने सफल रहा। इसी को हथियार बनाकर बड़े भाई ने तहसीलदार सहजनवा से छोटे भाई की पूरी प्रॉपर्टी अपने नाम करा ली। इसकी जानकारी जब मृतक छोटे भाई की पत्नी को हुई तो उन्होंने इसकी शिकायत डीएम गोरखपुर से की। शिकायत के आधार पर डीएम ने जांच कमेटी बनाई और जल्द से जल्द जांच कर रिपोर्ट देने को कहा। कमेटी ने जांच की तो शिकायत सही पाई गई। अब तहसीलदार के फैसले को रद करने की कवायद चल रही है।

खजनी के छताही गांव के एक व्यक्ति बैंकाक में नौकरी करते थे। वे वहीं बस गए। उनकी पत्नी ने बैंकाक में ही दो बेटों और तीन बेटियों को जन्म दिया। छोटे बेटे की शादी 2017 में गगहा की रहने वाली युवती से हुई। ह्दय गति रुकने से छोटे बेट की 2019 में मौत हो गई। 2021 में पिता की भी मौत हो गई। मृतक की पत्नी का आरोप है कि पिता के मौत के बाद बड़े (जेठ)भाई ने संपत्ति हथियाने के लिए साजिश शुरू कर दी। पहले तो अफसरों के यहां यह साबित करने में जुटा रहा कि मृतक छोटा भाई अविवाहित था लेकिन उसमें वह सफल नहीं हो सका और उल्टे उसके ऊपर धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज हो गया।

मृतक की पत्नी ने अपना हिस्सा लेने के लिए देवरिया और खजनी में आवेदन किया। देवरिया की जमीन तो पत्नी के नाम चढ़ गई लेकिन जेठ ने खजनी की प्रॉपर्टी पर नाम नहीं चढ़ने दिया और केस को सहजनवा ट्रांसफर करा लिया। यहां केस लाने के बाद अपने दस्तावेजों को छिपाकर छोटे भाई की बैंकाक में जन्म प्रमाणपत्र लगाकर उसे विदेशी नागरिक घोषित करा प्रॉपर्टी से बेदखल करा सबकुछ अपने नाम करा लिया। इसकी जानकारी जब छोटे भाई की पत्नी को हुई तो उन्होंने इसकी शिकायत डीएम कृष्णा करुणेश से की। डीएम ने सीआरओ और एडीएम प्रशासन की संयुक्त टीम गठित कर जांच शुरू करा दी।

मामले की जांच में मिली गड़बड़ी जांच
अधिकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने पीडी गुप्ता ने बताया कि जांच से तो साफ है कि दोनो भाई बैंकाक में जन्मे हैं। ऐसे में अगर एक को प्रॉपर्टी का लाभ मिला तो दूसरे को भी मिलना चाहिए। देवरिया में छोटे भाई की पत्नी का नाम चढ़ भी चुका है। सभी पक्षों को सुना गया है। पीड़िता के साथ अन्याय नहीं होगा।

क्या बोले अधिकारी

एडीएम प्रशासन पीडी गुप्ता ने कहा कि मामले की जांच लगभग पूरी हो गई है। दोनों पक्षों को सुना गया है। पीड़िता का नाम देवरिया में दर्ज है। ऐसे में अन्य संपत्तियों में भी नाम दर्ज होना चाहिए। जल्द इस सम्बंध में आगे की कार्रवाई की जाएगी।